9 KM साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, लोगों ने गिफ्ट कर दी बाइक

9 KM साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, लोगों ने गिफ्ट कर दी बाइक

प्रेषित समय :10:22:06 AM / Sun, Jun 20th, 2021

हैदराबाद  में फूड डिलीवरी बॉय 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया. जिसे उसने खाना पहुंचाया, उसने सोशल मीडिया के जरिये रुपये जुटाकर उसे एक बाइक गिफ्ट कर दी. इससे वह बेहद खुश हो गया.

दरअसल, हैदराबाद के किंग कोटी में रहने वाले रॉबिन मुकेश ने पिछले दिनों फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो में खाना ऑर्डर किया. करीब 20 मिनट बाद डिलीवरी बॉय उनका खाना लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गया. डिलीवरी बॉय का नाम मोहम्‍मद अकील अहमद था. यहां रॉबिन ने गौर किया कि अकील 20 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनके घर तक पहुंचा था.

ऐसे में रॉबिन ने उसकी मदद करने की ठानी. इसके लिए रॉबिन ने अकील की एक फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद लोगों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स देखकर रॉबिन ने सोशल मीडिया के जरिये अकील के लिए फंड जुटाना शुरू किया.

देखते ही देखते करीब 10 घंटे में 60 हजार रुपये इकट्ठे हो गए. इसके बाद रॉबिन ने फंड को बंद कर दिया. इस दौरान अकील के लिए 73,370 रुपये एकत्र हो गए थे.

रॉबिन ने इन रुपयों में से 65000 रुपये में अकील के लिए टीवीएस-एक्‍सएल मोटरसाइकिल खरीदी और उसे गिफ्ट कर दी. ताकि अकील को अब साइकिल से फूड डिलीवरी में परेशानी ना हो. साथ ही जो पैसे बच गए थे, उसे उसकी कॉलेज की फीस भरने के लिए दे दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दुनिया का एक ऐसा देश जहां भिखारी हैं कैशलेस

गुम हुआ भिखारी का बैग, पुलिस ने खोजा तो उसमें निकले 1.72 लाख रुपये

भिखारी के लिए एक शख्स ने लूटा बैंक, दूसरे ने दी महंगी कार

केरल के इस शख्स ने अकेले ही खोद दिया कुआं, लोगों ने कहा- ‘वन मैन आर्मी’

लड़कियों के झगड़े और फरमाइशों से तंग आ गया था शख्स, अब डॉल्स के साथ रह रहा सुकून से

Leave a Reply