देश में 88 दिनों बाद आये कोरोना के सबसे कम मामले, 3 प्रतिशत से नीचे पहुंचे एक्टिव केस

देश में 88 दिनों बाद आये कोरोना के सबसे कम मामले, 3 प्रतिशत से नीचे पहुंचे एक्टिव केस

प्रेषित समय :09:54:03 AM / Mon, Jun 21st, 2021

नई दिल्ली. देश में 88 दिनों बाद सबसे कम कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही लगातार दूसरे दिन 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,256 नए कोरोना केस आए और 1422 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 23 मार्च को 47,262 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 78,190 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, यानी कि कल 26,356 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में लगातार 39वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 20 जून तक देशभर में 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 30 लाख 39 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब तक 39 करोड़ 24 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 प्रतिशत से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली एम्स के 20 डाक्टर कोरोना पाजिटिव..!

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे पार्क और गार्डन, 50% ग्राहक के साथ बार को भी इजाजत

मानसून अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा इंतजार

Leave a Reply