जबलपुर.रेलवे बोर्ड ने रेलकर्मियों के समयबद्ध तबादले (पीरियडिकल ट्रांसफर) पर 30 सितम्बर 2021 तक रोक लगा दी है. पूर्व में कोरोना संक्रमण के चलते तबादले पर रोक 30 जून 2021 तक थी, लेकिन इसके समय में और समय बढ़ाने की मांग वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने आल इंडिया रेलवेमेेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के माध्यम से रेलवे बोर्ड से की थी, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने आज बुधवार 31 मार्च को समयबद्ध तबादले की अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया.
इस संबंध में डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि पिछले साल जब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा था, उस समय रेलवे बोर्ड ने समयबद्ध तबादले पर रोक लगाई थी, लेकिन उसकी अंतिम तारीख 30 जून 2021 थी, जबकि एक बार फिर पूरे देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर फैल चुकी है और विशेषज्ञ तीसरी लहर भी शीघ्र ही आने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं, जिससे कर्मचारियों व उनके परिवार पर तबादला होना पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ता. डबलूसीआरईयू ने एआईआरएफ के माध्यम से रेलवे बोर्ड पर पीरियडिकली तबादले की अवधि में विस्तार किये जाने की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है. वहीं डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू के कुशल नेतृत्व ने रेलवे बोर्ड पर जो दबाव बनाया, उसी के फलस्वरूप रेल कर्मचारियों के तबादले अब 30 सितम्बर 2021 तक नहीं किये जा सकेंगे. यदि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में नहीं आता तो इस अवधि को और आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा.
यह रेलवे बोर्ड का आदेश
रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर एस्टिब्लेसमेंट (एन) डी जोसेफ के 22 जून 2021 को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में एक्सट्रा ऑर्डनेरी सिचुएशन (आकस्मिक परिस्थितियों) को देखते हुए रेल कर्मचारियों के समयबद्ध तबादले पर जो रोक 31 मार्च 2021 तक लगाई गई थी, उसे वर्तमान परिस्थितियों व फेडरेशन की मांग पर 30 जून तक बढ़ाया जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्लेटफॉर्म टिकट पर पाबंदी से रेलवे को हुआ 150 करोड़ का नुकसान, आरटीआई से खुलासा
वाईफाई नेटवर्क से जुड़े श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के सभी 15 रेलवे स्टेशन: पीयूष गोयल
Leave a Reply