नई दिल्ली/कोटा. रेलवे के एकाउंट्स (लेखा) विभाग के सीनियर सेक्शन आफीसर, सीनियर ट्रेवलिंग इंस्पेक्टर व सीनियर इंस्पेक्टर्स के लिए आज सोमवार 21 जून को बड़ी खुशखबरी सामने आयी, जब वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) व आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएएफ) द्वारा लगातार रेलवे बोर्ड पर बनाये गये दबाव के फलस्वरूप 4800 ग्रेड पे मेें पदस्थ इन अधिकारियों के 4 साल पूर्ण होते ही आटोमेटिक 5400 ग्रेड पे में पदोन्नति किये जाने का आदेश जारी हो गया.
इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि रेलवे के 4800 ग्रेड पे के सीनियर सेक्शन आफीसर, सीनियर ट्रेवलिंग इंस्पेक्टर व सीनियर इंस्पेक्टर्स को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के मुताबिक 4 साल पूरा होने पर 5400 ग्रेड पे का लाभ जो कि समयबद्ध मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पा रहा था. इस संबंध में डबलूसीआरईयू ने एआईआरएफ के साथ मिलकर इस मुद्दे को पूरी ताकत से रेलवे बोर्ड के समक्ष लगातार विभिन्न मंचों के माध्यम से उठाया जाता रहा और पत्र लिखकर मांग की जाती रही कि इन स्टाफ को तय समय के अनुसार 5400 ग्रेड पे का लाभ सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के मुताबिक मिलना चाहिए. जिसके फलस्वरूप आज 21 जून सोमवार को रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश सभी रेलवे के महाप्रबंधकों को जारी कर दिया है, जिसमें सीनियर सेक्शन आफीसर, सीनियर ट्रेवलिंग इंस्पेक्टर व सीनियर इंस्पेक्टर्स जो कि 4800 ग्रेड पे में कार्यरत हैं, सातवें वेतन आयोग के अनुसार 4 वर्ष की सेवा के पश्चात आटोमेटिक 5400 ग्रेड पे में सम्मिलित हो जाएंगे. यह आदेश 1 जनवरी 2016 से प्रभावी होंगे
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्लेटफॉर्म टिकट पर पाबंदी से रेलवे को हुआ 150 करोड़ का नुकसान, आरटीआई से खुलासा
वाईफाई नेटवर्क से जुड़े श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के सभी 15 रेलवे स्टेशन: पीयूष गोयल
बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कपड़े की गठरी में विस्फोट होने से मची भगदड़, कोई हताहत नहीं
यूपी: GRP-RPF ने रेलवे स्टेशन से दुर्लभ प्रजाति के 46 जोड़ी कछुए किए बरामद
रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी खुशखबरी, इस हफ्ते कई लंबी दूरी की ट्रेनें फिर से होगी शुरू, देखें सूची
रेलवे: 421 ट्रेनों ने पूरा किया ऑक्सीजन एक्सप्रेस का सफर, पहुंचाई 30 हजार टन से अधिक प्राणवायु
Leave a Reply