जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर रेल मंडल के महिलाओं द्वारा संचालित प्रथम पिंक स्टेशन मदन महल अब जबलपुर मंडल का प्रथम स्टेशन बन गया है, यहां के शत प्रतिशत रेल स्टॉफ ने कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रथम वैक्सीन लगवा चुका है .
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि मंडल में वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण अभियान तीव्र गति से चल रहा है. जिसके तहत मंडल के मदन महल स्टेशन ने बाजी मारते हुए मंडल के 108 स्टेशनों में से बड़े स्टेशनों की केटेगिरी में पहला पूर्णत: वैक्सीनेटेड स्टाफ स्टेशन बनने का गौरव प्राप्त किया है.
श्री रंजन ने बताया कि मदन महल स्टेशन की उपलब्धि पर श्री विश्वास सहित सभी रेल अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए वहां के सभी स्टाफ को बधाई देते हुए उनके इस पुनीत कार्य पर शेष स्टेशनों को भी इसका अनुसरण करने की सलाह दी है. श्री रंजन ने बताया कि मदन महल स्टेशन पर वर्तमान में 12 यात्री गाडिय़ां अप दिशा में तथा 14 यात्री गाडिय़ां डाउन दिशा में रुकती है.
उन्होंने बताया कि मदन महल स्टेशन में पिछले वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन की आय लगभग ?4 लाख 25 हजार रुपए प्रतिदिन थी. इसके साथ ही यहां से प्रतिदिन लगभग 8000 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है यहां पर गत वर्ष 2019-20, मे कुल 10 लाख 40 हजार यात्री आए थे तथा लगभग 19 हजार यात्रियों ने मदन महल स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी.
मदन महल, जबलपुर मंडल का विशिष्ट स्टेशन है, जहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने अनेक कार्य किए हैं. जबलपुर शहर के मध्य होने के कारण स्टेशन का महत्व विशेष है और इसी कारण इस स्टेशन को रेल प्रशासन ने मंडल का 2019, मे इसे पिंक स्टेशन बनाकर इसकी कमान रेलवे की महिला कर्मचारियों को सौंपी थी जिसके तहत इस मंडल में इस स्टेशन पर कार्यरत स्टाफ महिलाओं का है, स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य, सहित टिकट चेकिंग, टिकिट बुकिंग, रेलवे आरक्षण, आरपीएफ बल, दूरसंचार तथा परिचालन एवं इंजीनियरिंग विभाग महिलाओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नई मोटर साइकल से नर्मदा दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की डिवाइडर से टकराकर मौत
Leave a Reply