पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नकली घी, नकली कास्मेटिक, नकली आईल, नकली टीवी, नकली खाद् के बाद अब नकली शैम्पू बनाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नया मोहल्ला ओमती स्थित शफी पैलेस होटल में दबिश दी, जहां पर उत्तरप्रदेश के सात युवक रुककर नकली शैम्पू बनाने का कारोबार लम्बे समय से कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार आगरा उत्तरप्रदेश से आए सात युवकों ने नया मोहल्ला ओमती स्थित होटल शमा पैलेस का कमरा नम्बर सात व आठ किराए से ले लिया, जहां पर से इन युवकों द्वारा नकली शैम्पू तैयार कर विभिन्न कंपनियों की वॉटल में भरकर बाजार में बेचा जाता रहा, लम्बे समय से होटल में बैठकर नकली शैम्पू बना रहे युवकों के संबंध में देर रात ओमती पुलिस को जानकारी मिली, जिसपर पुलिस की टीम ने उक्त होटल की घेराबंदी करते हुए दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही होटल के कमरे में बैठकर शैम्पू बना रहे युवकों में हड़कम्प मच गया, पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया, पुलिस की दबिश से आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए, जिन्हे नकली शैम्पू बनाने के कारोबार किए जाने की जानकारी लगी तो वे भी स्तब्ध रह गए, नया मोहल्ला में देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही.
पुलिस गिरफ्त में आए युवक-
पुलिस ने होटल से इम्तियाज पिता वासिक अली उम्र 30 साल निवासी टेढ़ी बागिया इस्लाम नगर थाना ऐदमादौला जिला आगरा, शानू मलिक उर्फ सोनू पिता पप्पू खान उम्र 18 वर्ष निवासी टेढ़ी बागिया इस्लाम नगर थाना ऐदमादौला जिला आगरा, मोहम्मद आमिन पिता जान मोहम्मद उम्र 32 साल, मोहम्मद जाकिर पिता नूर बक्स उम्र 34 वर्ष निवासी शाहगंज आजमपाड़ा थाना शाहगंज जिला आगरा, चिराग मोहम्मद उम्र 18 वर्ष इस्लाम नगर टेढीबागिया थाना एदमादौला जिला आगरा एवं इकबाल अली पिता बासक अली उम्र 32 वर्ष, अरमान खान पिता बच्चू खान उम्र 19 वर्ष निवासी टेढ़ी बागिया इस्लाम नगर थाना ऐदमादौला आगरा को गिरफ्तार किया है.
विभिन्न कंपनियों की खाली व भरी शीशियां मिली-
पुलिस को तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की खाली व भरी शीशियां मिली है, पूछताछ करने पर पता चला कि इम्तियाज, शानू मलिक , मोहम्मद आमिन, मोहम्मद जाकिर एवं अरमान साथ मिलकर कैमिकल के जरिये नकली शैंम्पू बनाकर इम्तियाज हेयर एण्ड शोल्डर शैंम्पू, शानू मलिक न्यू डव शैंम्पू मोहम्मद आमिन क्लीनिक प्लस शैंम्पू, मोहम्मद जाकिर सनसाईन शैंम्पू, मोहम्मद अरमान पेंटिग साईन शैंम्पू के कैमिकल को पुराने बाटलों मे भरकर असली के रूप मे 30 रूपये से 50 रूपये के बीच में लोगो को बेचा करते थे.
जबलपुर सहित आसपास जिलों तक करते रहे सप्लाई-
पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि आरोपियों द्वारा जबलपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा आसपास के जिलों में जाकर 30 से 50 रुपए में नकली शैम्पू बेचते रहे, लोग ब्रांडेड कंपनियों का सस्ता शैम्पू समझकर खरीद लेते थे.
आरोपियों से 366 बॉटलों में भरा शैम्पू मिला-
पुलिस को जांच के दौरान विभिन्न कंपनियों की करीब 366 बॉटल मिली, जिनमें नकली शैम्पू भरा गया था, इसके अलावा खाली बॉटले भी बड़ी मात्रा में मिली है, पुलिस अब आरोपियों से और भी पूछताछ करने में जुटी है, जिनसे और भी खुलासा होगा.
नकली शैम्पू बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान-
पुलिस को पूछताछ में आरोपी इस्फाक अली ने बताया कि उसके मोहल्ले के इम्तियाज ,शानू मालिक, आमिन, जाकिर एवं अरमान खान व्दारा दिये गये कैमिकल से नकली शैंपू बनाता था , जो 300 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी पर जबलपुर लाये हैं उनके दिये सामानों से नकली अलग अलग प्रकार के रंग डालकर शैंपू होटल के रूम न. 8 मे तैयार करता था बने हुये नकली शैम्पू को सब लोग बाटलो में कमरा नंबर 07 में पैक करते थे . रूम नम्बर 8 से दांडी नमक कुल 04 पैकेट 04 किलो, भाषक साल्ट 02 पैकेट 02 किलो वजन, सफेद कैमिकल 02 पैकेट शील पैक, एक पैकेट खुला लगभग 03 किलो, सफेद पन्नी में हरा रंग बनाने का कैमिकल 02 पैकेट वजन लगभग 250 ग्राम, बिसलरी बाटल में कैमिकल लगभग 100 एमएल, एकुआकिना की 200 एमएल की बाटल मे लगभग 50 एमएल कैमिकल ,कोको कोला की 02 लीटर की बाटल मे लगभग 250 एमएल कैमिकल ,एक लाल बल्टी ,एक नीला टब ,एक लाल मग मिला है.
दिल्ली के तिलक नगर से लाते रहे नकली शैम्पू का लिक्विड-
इकबाल अली ने बताया कि दिल्ली तिलकनगर से नकली सैम्पू का लिक्विड (तरल) दो 50-50 लीटर के केन में शीलबंद करके लाते रहे, इसके बाद यहां पर अन्य सामान मिलाकर नकली शैम्पू तैयार किया जाता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार से भड़का आक्रोश..!
जबलपुर में योग दिवस पर वैक्सीनेश महाअभियान प्रारम्भ: कोरोना को हराने वैक्सीनेशन ही प्रमुख हथियार
जबलपुर में जमीन के फर्जीवाड़ा में हो रहे नए नए खुलासे, कलीमुद्दीन तो मोहरा है..!
Leave a Reply