जबलपुर में नई मोटर साइकल से नर्मदा दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की डिवाइडर से टकराकर मौत

जबलपुर में नई मोटर साइकल से नर्मदा दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की डिवाइडर से टकराकर मौत

प्रेषित समय :16:33:23 PM / Tue, Jun 22nd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नर्मदा जी के दर्शन करके घर लौट रहे दो युवक  खंदारी नाला पुल ग्वारीघाट रोड पर डिवाइडर से टकरा गए, हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई, जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे ने आज सुबह मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया, रात 12.30 बजे के लगभग हुए हादसे की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य परिचित मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय मरावी उम्र 20 वर्ष निवासी करोंदी सीओडी रांझी ने बीते दिन शो-रुम से नई मोटर साइकल खरीदी और रात 12.30 बजे के लगभग अपने दोस्त अनिल सेन निवासी मानेगांव रांझी को लेकर ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन के लिए पहंच गया, जहां पर नर्मदा दर्शन पूजन पाठ करके दोनों युवक अपने घर के लिए रवाना हुए, नई मोटर साइकल से तेज गति से लौटे युवक जब खंदारी पुल से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान मोटर साइकल से अपना संतुलन खो बैठे और अनियंत्रित होकर बाईक डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई, हादसे में अजय मरावी की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक अनिल सेन खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा रहा. राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची ग्वारीघाट पुलिस ने अनिल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अनिल की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों युवकों क ी पहचान मोबाइल फोन से हुई है, दोनों के परिजनों को सूचना दी, खबर मिलते ही परिजन, रिश्तेदार व दोस्त पहुंच गए, जिन्होने देखा तो उनका रो-रो कर बुरा हाल रहा.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

Leave a Reply