गलवान घाटी के बाद मिला चीनी सेना को सबक, उन्हें महसूस हुई ज्यादा तैयारी की जरूरत: बिपिन रावत

गलवान घाटी के बाद मिला चीनी सेना को सबक, उन्हें महसूस हुई ज्यादा तैयारी की जरूरत: बिपिन रावत

प्रेषित समय :10:14:35 AM / Wed, Jun 23rd, 2021

नई दिल्ली. गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों से झड़प के बाद चीन की सेना को यह महसूस हुआ है कि उन्हें और बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीते साल पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई घटना के बाद चीन की सेना को भी यह लगा है कि उन्हें और बेहतर प्रशिक्षण और तैयारियों की जरूरत है। एएनआई से बातचीत में रावत ने कहा कि चीनी सैनिकों की तैयारी छोटे युद्धों के अनुसार है और उन्हें ऊंचे और दुर्गम पहाड़ों पर लड़ाई का ज्यादा अनुभव नहीं है।

रावत ने कहा, 'भारत से सटी सीमा पर चीन सेना की तैनाती में अब काफी बदलाव हुआ है। खासतौर पर बीते साल मई और जून में गलवान घाटी और उसके आसपास हुए संघर्ष के बाद से ऐसा हुआ है। उसके बाद से उन्हें यह लगा है कि उनको ज्यादा अच्छी ट्रेनिंग और तैयारी करने की जरूरत है।' एलएसी के आसपास चीनी सेना की गतिविधियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जनरल रावत ने यह बात कही। 15 जून, 2020 को भारतीय सैनिकों से झड़प के दौरान चीनी सेना को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। चीन की ओर से अपने सैनिकों के मारे जाने की संख्या का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन रूसी एजेंसी ने यह आंकड़ा 50 तक होने की बात कही थी। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं पर दिल्ली में विभागीय काउंसिल की मीटिंग में 22 जून को होगी चर्चा, मांगों को हल कराने WCREU-AIRF बनायेगी दबाव

शरद पवार की बड़ी चाल, कांग्रेस छोड़ बाकी विपक्ष संग कल दिल्ली में करेंगे बैठक

मानसून को आगे बढ़ने से रोक रही पछुआ हवाएं, दिल्ली-पंजाब पहुंचने में हो सकती है देरी

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे पार्क और गार्डन, 50% ग्राहक के साथ बार को भी इजाजत

मानसून अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा इंतजार

दिल्ली में 17 गुना से ज्यादा बढ़ी ट्रेड लाइसेंस फीस, व्यापारियों में आक्रोश

Leave a Reply