वैक्सीनेशन का बना महा रिकॉर्ड, आज 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, 15 लाख टीके लगाकर एमपी सबसे आगे

वैक्सीनेशन का बना महा रिकॉर्ड, आज 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, 15 लाख टीके लगाकर एमपी सबसे आगे

प्रेषित समय :21:36:57 PM / Mon, Jun 21st, 2021

नई दिल्ली. नई गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीनेशन शुरू होने के पहले दिन अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. सोमवार को 80 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. राज्यों से पूरा डेटा आने के बाद यह संख्या और बढऩे की उम्मीद है. cowin.gov.in  पर दिए डेटा के मुताबिक, अब तक 80.96 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इससे पहले 5 अप्रैल को 43 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी.

रिकॉर्ड लोगों को वैक्सीन लगने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज का रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन खुश करने वाला है. कोरोना से लडऩे के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगवाया. सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बधाई जिन्होंने सुनिश्चित किया कि इतने सारे लोगों को टीका लगे. वेल डन इंडिया.

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन

cowin.gov.in  के मुताबिक, सोमवार को सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन मध्यप्रदेश में हुआ है. यहां 15.43 लाख लोगों को टीका लगाया गया. यह किसी भी राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है. इसके अलावा कर्नाटक में 10.67 लाख और यूपी में 6.74 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई. दिल्ली में यह संख्या महज 76,216 रही.

टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 28 करोड़ के पार

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 28.33 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 23.27 करोड़ से ज्यादा को पहला और 5.05 करोड़ को दूसरा डोज लग चुका है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब 18 साल से ज्यादा उम्र के हर नागरिक को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है. देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में योग दिवस पर वैक्सीनेश महाअभियान प्रारम्भ: कोरोना को हराने वैक्सीनेशन ही प्रमुख हथियार

जबलपुर में विधायक की पहल: शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाले वाले 8 ग्राम पंचायतों को मिलेगें 5-5 लाख रुपए

जबलपुर में सांसद के गोद लिए गांव में वैक्सीन को लेकर भ्रम, वैक्सीनेशन टीम के साथ महिलाओं ने की अभद्रता

जम्मू-कश्मीर के वेयान गांव ने बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड, बना शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला पहला गांव

जम्मू-कश्मीर के वेयान गांव ने बताया राष्ट्रीय रिकार्ड, बना शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला पहला गांव

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के 70 वार्डों में शुरू किया जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन कैंपेन

Leave a Reply