नई दिल्ली. जेईई मेन परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया. बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी. खास बात यह है कि जेईई मेन का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. लंबे समय से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था.
इतने छात्र जेईई में होंगे शामिल
इस बार 92,695 छात्र देश के 174 केंद्रों पर आयोजित होने वाली जेईई मेन में शामिल होंगे. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के बाद तीन चरणों में कैंडिडेट्स की काउंसलिंग पूरी की जाएगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने का प्लान है. लंबे समय से छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार बोर्ड ने परीक्षा का लेकर फैसला ले लिया.
पिछले दिनों कोरोना के कारण पोस्टपोन हुई थी परीक्षा
पहले यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. कोरोना के खतरे के कारण जेईई, नीट समेत कई प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. सरकार ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया था. कोरोना की वजह से तमाम केंद्रीय और राज्यों को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शरद पवार की बड़ी चाल, कांग्रेस छोड़ बाकी विपक्ष संग कल दिल्ली में करेंगे बैठक
मानसून को आगे बढ़ने से रोक रही पछुआ हवाएं, दिल्ली-पंजाब पहुंचने में हो सकती है देरी
दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे पार्क और गार्डन, 50% ग्राहक के साथ बार को भी इजाजत
मानसून अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा इंतजार
Leave a Reply