ब्रिटेन के जेम्स और क्लोई की जोड़ी दुनियाभर में फेमस, लंबाई में है बड़ा अंतर

ब्रिटेन के जेम्स और क्लोई की जोड़ी दुनियाभर में फेमस, लंबाई में है बड़ा अंतर

प्रेषित समय :11:56:37 AM / Fri, Jun 25th, 2021

दुनियाभर में हर शख्स कभी न कभी अपनी लंबाई के बारे में जरूर कुछ न कुछ सोचता ही है. कोई सोचता है कि उसकी लंबाई बस थोड़ी सी बढ़ जाती है, वहीं कई लोग कहते हैं उन्हें शायद जरूरत से ज्यादा बड़ा बना दिया गया. हमारे समाज में इंसान की हाइट उसके लिए कई बार परेशानी का सबब बन जाती है. जैसे लड़के अपने लिए लंबी पार्टनर चुनना चाहते हैं, वहीं लड़कियां भी लंबे कद वाले लड़कों को ज्यादा तरजीह देती है. ऐसे में उन लोगों के मन में कसक रह जाती है, जिनकी हाइट औसत या फिर छोटी होती है. वहीं कुछ एक के लिए छोटे-बड़े का भेद कोई मायने नहीं रखता, कुछ ऐसी ही कहानी है इंग्लैंड में रहने वाले एक कपल की.

ब्रिटेन के जेम्स और क्लोई की जोड़ी अब दुनियाभर में फेमस हो चुकी है. दरअसल इस जोड़ी को देखकर कई लोग इसलिए हैरत में पड़ जाते हैं कि क्योंकि उन्होंने इससे पहले शायद ही कभी इस तरह का कपल देखा हो. इसके पीछे की वजह साफ है कि है कि पति और पत्नी की हाइट में बड़ा अंतर होने के बाद भी इन दोनों के बीच गजब का तालमेल है. एक दूसरे से ये दोनों जहां बेहद प्रेम करते हैं, तो वहीं अपनी लंबाई में सर्वाधिक अंतर वाले इन पति-पत्नी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ये खुलासा किया है कि अलग-अलग जेंडर के विवाहितों की श्रेणी में इस कपल की ऊंचाई में अंतर दुनिया में सबसे ज्यादा है. इस लिहाज देखा जाए तो उनके बीच लगभग दो फीट का अंतर है. जहां पत्नी क्लो की लंबाई 5 फीट 5 इंच है, तो वहीं जेम्स की लंबाई उनसे करीब दो फीट कम 3 फीट 7 इंच है. 33 वर्षीय जेम्स एक अभिनेता हैं, जबकि उनकी पत्नी 27 वर्षीय क्लोई एक शिक्षक हैं. इन दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2012 में एक पब में हुई थी. उन दोनों को उनके किसी म्यूचल फ्रेंड ने एक दूसरे से मिलवाया था. इसके बाद दोनों में जान पहचान हुई और फिर बात आगे बढ़ गई.

आपको बता दें कि भले ही मौजूदा दौर में ये कपल खुशहाल जिंदगी जी रहा है मगर एक वक्त वो भी था जब दोनों एक दूसरे से रिश्ता बनाने को लेकर काफी असमंजस वाली सिचुएशन में थे. लेकिन दिसंबर 2013 में दोनों एक दूसरे के साथ खुलकर आ गए. इसके सात महीने बाद उत्तरी वेल्स की एक झील में टूर के दौरान जेम्स ने क्लोई को शादी करने के लिए कहा, तो उन्होने इस रिश्ते के लिए फौरन हामी भर दी. यही से इस कपल की नई जिंदगी की शुरुआत हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आरटीआई में खुलासा: ब्रिटेन ने 2016 में किया था कोविड-19 से निपटने का अभ्यास

ब्रिटेन में पहली बार नहीं हुई एक भी नई मौत, इजरायल में कोरोना प्रतिबंधों को हटाया

ब्रिटेन की ये लड़की करती है राजमिस्त्री का काम, सोशल मीडिया पर है लाखों फैंस

नुसरत जहां एक महिला सांसद हैं, उन्होंने सिंदूर लगाकर भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया: दिलीप घोष

ब्रिटिश महिला का दावा- मुझे एलियन से हुआ प्यार, UFO में बैठकर की दूसरी दुनिया की सैर

Leave a Reply