अनिल देशमुख को ED का समन, सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, दो निजी कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

अनिल देशमुख को ED का समन, सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, दो निजी कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

प्रेषित समय :10:10:43 AM / Sat, Jun 26th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में ईडी ने अनिल देशमुख को समन भेजा है. देशमुख को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. बीती रात ही उनके दो सहायकों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. अब अनिल देशमुख की गिरफ्तारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

ईडी ने शुक्रवार को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे से करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहे थे.

ईडी ने देशमुख और अन्य के खिलाफ केस तब दर्ज किया गया, जब सीबीआई ने बंबई हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के तहत दर्ज एक मामले में पहली आरंभिक जांच शुरू की. अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए रिश्वत के आरोपों के संबंध में जांच एजेंसी को जांच का निर्देश दिया.

देशमुख ने इन आरोपों के बाद अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है. उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में जांच के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की भूमिका सामने आई थी. इसके बाद परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था. सचिन वाजे को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर ED ने मारा छापा

महाराष्ट्र में गरमायी आरक्षण की राजनीति, अब पंकजा मुंडे ने कहा ओबीसी के लिये भाजपा करेगी आंदोलन

डेल्टा प्लस वेरिएंट के कहर के बीच महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, तीसरी लहर की आशंका

महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लडऩे वालों को जनता चप्पल मारेगी, उद्धव ठाकरे के इस बयान पर मचा बवाल

महाराष्ट्र के तीन जिलों में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट, विशेषज्ञों ने दी तीसरी लहर की चेतावनी

महाराष्ट्र में तीसरी लहर की आशंका! पुणे में फिर लगा वीकेंड लॉकडाउन

Leave a Reply