पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज: कहा हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो

पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज: कहा हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो

प्रेषित समय :13:48:28 PM / Sun, Jun 27th, 2021

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बीच एक बार फिर कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो! अपने ट्वीट में उन्होंने टीकाकरण से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में ग्राफ के जरिए दिखाया गया है कि देश में रोजाना औसतन तीस-चालीस लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. बीच में एक-दो दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता है और फिर वह नीचे आ जाता है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी कोविड-19 महामारी में टीकाकरण की नीति को लेकर सवाल उठा रहे हैं और सरकार से ट्वीट के जरिए तीखे सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पाने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है. अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली: अनलॉक को लेकर नई गाडइलाइन जारी, खुलेंगे जिम और योग संस्थान

1 जुलाई से महंगा हो जाएगा दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा, बढ़ा टोल टैक्स

पीएम मोदी से बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हुई मीटिंग, कहा अब दिल्ली दूर नहीं

दिल्ली में ऑक्सीजन की 4 गुना ज्यादा मांग पर ऑडिट कमेटी के प्रमुख रणदीप गुलेरिया बोले, ऐसा नहीं कह सकते

दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, एमपी-छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना

महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

Leave a Reply