भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल तो खुले रहेंगे, लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा. यह निर्देश उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर मंत्री समूह के साथ प्रेजेंटेशन के दौरान दिए.
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के शुरू करने के लिए 100 प्रतिशत टीकाकरण और कोविड के की गाइडलाइन का पालन आवश्यक है। तीसरी लहर भयंकर रूप धारण न कर पाए, उसके पहले हमें सभी तरह की सावधानियां रखनी हैं और तैयारियां करनी है.
इसके साथ बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस की समस्त परीक्षाएं जुलाई अंत तक ऑफलाइन पद्धति से होगी. मध्यप्रदेश में अभी स्कूल शिक्षा ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी. वाट्सऐप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर वर्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी के विखंडन की रची जा रही साजिश, भोपाल ले जाने की तैयारी
भोपाल से एक फोन आते ही बहाल कर दी गई जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक
भोपाल में बारिश का कहर: पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत, कई वाहनों को पहुंचा नुकसान
Leave a Reply