एमपी के इन मंत्रीजी की जनता को सलाह- पेट्रोल महंगा है तो साइकिल चलाओ, खुद चलते हैं गाडिय़ों के काफिले में

एमपी के इन मंत्रीजी की जनता को सलाह- पेट्रोल महंगा है तो साइकिल चलाओ, खुद चलते हैं गाडिय़ों के काफिले में

प्रेषित समय :16:08:46 PM / Tue, Jun 29th, 2021

इंदौर. देश-प्रदेश की जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम से परेशान है और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री जनता को अजब तर्क दे रहे हैं. अपने अजब गजब कारनामों के कारण चर्चा में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सलाह दी है कि अगर पेट्रोल-डीजल महंगा है तो साइकिल क्यों नहीं चलाते. इसके साथ उन्होंने तो मंत्रियों को भी साइकिल चलाने की सलाह दी है.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अजब हल निकाला. मंत्री तोमर ने कहा साइकल चलाओ. यह सिर्फ आम जनता नहीं हम सभी मंत्रियों के लिए ये भी कह रहा हूं. साइकिल चलाओ सेहत अच्छी रहेगी. छह गाडिय़ों का काफिला लेकर चलने वाले मंत्रीजी आम जनता को साइकिल से चलने की नसीहत इंदौर में दे गए.

हालांकि महंगाई की बात को मंत्रीजी ने स्वीकार किया. तोमर ने पेट्रोल डीजल के दामों से होने वाले मुनाफे पर कहा कि इसका उपयोग लोगों के इलाज में खर्च किया जा रहा है. वहींं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के की 3 महीने के बिल माफ करने की मांग पर ऊर्जा मंत्री ने कहा,'जो उनकी सरकार के समय दरें पहले से सुनिश्चित थीं वही दरें अभी भी लागू हैं. मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है जहां 100 यूनिट बिजली 100 रुपये में मिल रही है. कमलनाथ यह स्पष्ट करें किन लोगों के बिल की बात कर रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में जो हाई लाइफस्टाइल जी रहे हैं सिर्फ उनका बिजली बिल 100 से अधिक आता है.

अफसरों को फटकार

तोमर ने कहा मध्य प्रदेश इस बार अपने बजट का 21 हजार करोड़ सब्सिडी पर खर्च करने जा रहा है. इंदौर से जाते समय ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर एक्शन मूड में नजर आए. वो अचानक 33/11 केबी सब स्टेशन पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान सब स्टेशन में मौजूद ट्रांसफार्मर के पास पेड़ और झाडिय़ां दिखीं जिससे स्पार्किंग का खतरा रहता है. उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और खुद ही झाडिय़ों को काटा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बरेला बनी मध्य प्रदेश की शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पहली नगर पंचायत

मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस के 7 मामले आए, टीका नहीं लगवाने वाले 2 संक्रमितों की मौत

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 100% वैक्सीनेशन, जमकर फोड़े पटाखे

मध्य प्रदेश में स्मार्ट क्लास वाले 350 मॉडर्न स्कूल बनाएगी शिवराज सरकार

सीएम शिवराज सिंह का एक्शन प्लान: 10 लाख स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश को करेंगे कोरोना फ्री

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 नये जजों की नियुक्ति, देर शाम जारी हुए आदेश

Leave a Reply