नई दिल्ली. तेल की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. लगभग रोज हो रही बढ़ोत्तरी के बीच दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के और करीब पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भविष्य में दाम कम होने की संभावना को भी लगभग खत्म कर दिया है.
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में आज मंगलवार को 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये और डीजल की कीमत 89.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
गौरतलब कि बीते महीने विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद 4 मई से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आ रही है. हर दिन रुक-रुक कर हो रहे इजाफे की वजह से जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोगा, मुंबई, रत्नागिरी, औरंगाबाद, पटना और लेह जैसे देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के भी पार निकल गई हैं.
29 जून को पेट्रोल-डीजल दिल्ली में पेट्रोल 98.81 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.90 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर,कोलकाता में पेट्रोल 98.64 रुपये और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है.
देश के राज्यों की राजधानी पर गौर करें तो जयपुर में पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 95.97 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तेल कंपनियों ने की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
नये रिकॉर्ड बनाने पर आमादा पेट्रोल और डीजल की कीमतें, फिर बढ़े भाव
नहीं मिला काम तो क्राइम पेट्रोल की 2 एक्ट्रेसेस ने पेइंग गेस्ट बनकर की चोरी
आम आदमी को रुलाने लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज फिर बढ़े दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भिड़े पेट्रोलियम मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य
Leave a Reply