सोने के दाम में फिर आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की

सोने के दाम में फिर आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की

प्रेषित समय :13:37:28 PM / Tue, Jun 29th, 2021

नई दिल्ली. सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स पर सुबह सोने का भाव 66 रुपये की गिरावट के साथ 46,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. इससे पहले सोमवार को अगस्त, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

इसी तरह अक्टूबर 2021 में डिलीवरी वाले सोने का रेट 108 रुपये या 0.23 प्रतिशत की टूट के साथ 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 अनुबंध वाले सोने का रेट 47,288 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.

वहीं एमसीएक्स पर सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 203 रुपये की टूट के साथ 69,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,233 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 67,941 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,141 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

इसी तरह दिसंबर 2021 में डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 83 रुपये की टूट के साथ 70,472 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,555 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने की कीमत में गिरावट जारी, बढ़े चांदी के भाव

सोने के भाव में मामूली तेजी, चांदी भी चमकी

सोने के दाम में आयी गिरावट, बढ़े चांदी के भाव

सोने के दाम में आयी तेजी, फीकी पड़ी चांदी की चमक

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, सस्ता हुआ सोना

शादी के चंद दिन बाद ही घर में चोरी, सोने, चांदी के जेवर, डेढ़ लाख रुपए नगद ले गए चोर, देखे वीडियो

Leave a Reply