सोने-चांदी के भाव में गिरावट, सस्ता हुआ सोना

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, सस्ता हुआ सोना

प्रेषित समय :12:19:34 PM / Sat, Jun 19th, 2021

नई दिल्ली. देश में सोना और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. आज फिर सोना-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. वहीं आज के कारोबार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. आज 19 जून को दिल्ली में 22 कैरट सोने के दाम 46390 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहे हैं. पिछले दिन के मुकाबले इसमें 10 रुपये की गिरावट देखी गई है.

पिछले कई दिनों से सोने के भाव लगातार कम हो रहे हैं. एक दिन पहले दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 22 कैरट सोने के भाव 46400 रुपये पर आ गए थे. वहीं एक हफ्ते पहले 22 कैरट सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से भी ऊपर निकल गया था.

इसके अलावा आज चांदी के दामों में भी गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में चांदी की कीमत प्रति किलो 67600 रुपये पर चल रही है. इसमें 1000 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. पिछले दिन चांदी 68600 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. वहीं एक हफ्ते पहले चांदी 72000 रुपये प्रति किलो के भाव से उपर के दाम पर कारोबार कर रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट, 861 रुपये सस्ता हुआ सोना

बदल गया सोने के गहनों से जुड़ा ये जरूरी नियम, गोल्ड हॉलमार्किंग अब अनिवार्य

लॉकडाउन के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

सोने एवं चांदी की कीमतों में आयी गिरावट, 259 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने एवं चांदी की कीमतों में आयी गिरावट, 259 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने एवं चांदी की कीमतों में आयी गिरावट, 259 रुपये सस्ता हुआ सोना

Leave a Reply