सोने के भाव में मामूली तेजी, चांदी भी चमकी

सोने के भाव में मामूली तेजी, चांदी भी चमकी

प्रेषित समय :12:33:30 PM / Fri, Jun 25th, 2021

नई दिल्ली.  सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद आज शुक्रवार को सोने का भाव 40 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया. इस बढ़ोतरी के साथ 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत आज 46,190 रुपये है. 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,190 रुपये है.

शुक्रवार को भारत में सोने की कीमतों में सपाट कारोबार हो रहा है. क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आगे पीली धातु की दरें स्थिर रहीं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, सोना अगस्त वायदा 41 रुपये या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले सत्र में बंद के मुकाबले यह 46870 रुपये था.

वहीं चांदी जुलाई वायदा 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम, 161 रुपये पर ट्रेड कर रही है. चांदी का वायदा पिछले सत्र में 67,733 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अमेरिकी सोना वायदा 0.2त्न की गिरावट के साथ 1,773.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

आत मुंबई में 22 कैरेट, सोने की कीमत 46,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट के सोने का भाव 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का सोना 48,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. दिल्ली में 22 कैरेट का सोना 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 46,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 49,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह बैंगलोर में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हैदराबाद में सोने का भाव 22 कैरेट का 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के दाम में आयी तेजी, फीकी पड़ी चांदी की चमक

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, सस्ता हुआ सोना

शादी के चंद दिन बाद ही घर में चोरी, सोने, चांदी के जेवर, डेढ़ लाख रुपए नगद ले गए चोर, देखे वीडियो

सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट, 861 रुपये सस्ता हुआ सोना

बदल गया सोने के गहनों से जुड़ा ये जरूरी नियम, गोल्ड हॉलमार्किंग अब अनिवार्य

लॉकडाउन के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

Leave a Reply