स्वस्थ और सुन्दर पैर हर किसी को पसंद, बारिश के मौसम में यूं रखें ख्याल

स्वस्थ और सुन्दर पैर हर किसी को पसंद, बारिश के मौसम में यूं रखें ख्याल

प्रेषित समय :10:23:22 AM / Wed, Jun 30th, 2021

स्वस्थ और सुन्दर पैर हर किसी को पसंद है। जब भी हम किसी से मिलते हैं, तो हमेशा उनके पैरों की तरफ ध्यान जरूर देते हैं। साफ और सुंदर पैर आपके कॉन्फिडेंट को बूस्ट करते हैं। शरीर के और अंगों की तरह हमे पैरों का भी ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस बारिश के मौसम में कैसे रखें अपने पैरों का ख्याल

पैरों को रखें साफ

अपने पैरों को हमेशा साफ करने के बाद अच्छे से स्क्रब करें। स्क्रब के बाद आप पैरों के पैक का इस्तेमाल करें। फिर पैरों को अच्छे से धो कर पोछ लें।

पैरों को मॉइश्चराइज करें

रोजाना नहाने के बाद अपने पैरों को अच्छे से साफ करें और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। रात में सोने से पहले भी पैरों में फुट क्रीम का इस्तेमाल करें।

साफ नाखुन

अपने पैरों के नाखुन छोटे रखें। क्योंकि पैरों के नाखुन को रोजान साफ रखना मुश्किल होता है। ऐसे में नाखुनों को छोटा रखें और नाखुन के कॉर्नर को भी अच्छे से कट करें।

कम्फर्ट

पैरों में कंफर्ट का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि पैरों को भी हवा कि जरूरत होती है। बारिश के मौसम में आप खुली चप्पल पहने।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बारिश के दिनों में आपके पैरों को इंफेक्शन से बचाएंगे ये टिप्स

शादी में हैवी नथ पहनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी परेशानी

सूखी और बलगम वाली खांसी से ऐसे पाएं राहत, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

घर पर ऑफिस जैसा फील पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

गर्मियों में पैरों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

ऑफिस लुक से हो गई हैं बोर, तो फाॅलो करें ये समर फैशन टिप्स

Leave a Reply