एमपी में 6 माह बाद फिर बढ़े बिजली के दाम, घर में 300 यूनिट तक बिजली जलाने पर 3 से 20 रुपए अधिक फिक्स चार्ज देना होगा

एमपी में 6 माह बाद फिर बढ़े बिजली के दाम, घर में 300 यूनिट तक बिजली जलाने पर 3 से 20 रुपए अधिक फिक्स चार्ज देना होगा

प्रेषित समय :21:38:41 PM / Wed, Jun 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में बिजली के दाम 6 महीने में दूसरी बार बढ़े है, बिजली की दरें 0.63 प्रतिशत मंहगी कर दी गई है, आयोग ने इस बार बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी तो नहीं की है, लेकिन घरेलू, कृषि, निकाय क्षेत्रों में पानी, रोड लाइट की बिजली पर फिक्स चार्ज बढ़ा दिया है. अब आम उपभोक्ता का बिजली का बिल 4 से बढ़कर 20 तक अधिक आएगा. मध्यप्रदेश नियामक आयोग ने हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद लम्बित 2021-22 की नई टेरिफ याचिका को मंजूरी दे दी है.

नियामक आयोग ने इस बार मिडिल क्लास उपभोक्ताओं को मंहगाई का करारा झटका दिया है, 3सौ यूनिट तक बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के ही फिक्स चार्ज में बदलाव किया है, छह महीने पहले ही नियामक आयोग ने 1.98 प्रतिशत बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी. नई दरें 8 जुलाई से लागू होगी. बिजली कंपनियों ने 6.23 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की थी. प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों की ओर से पावर मैनेजमेंट कंपनी ने नियामक आयोग में बिजली की दरों में 6.23 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की थी. जिसमें यह तर्क रखा गया था कि 2021-22 के लिए उन्हें कुल 44 हजार 814 करोड़ रुपए की जरुरत है. मौजूदा बिजली दर पर 2629 करोड़ रुपए कम मिलेंगे. इसकी भरपाई के लिए उपरोक्त दर बढ़ाने की याचिका लगाई थी लेकिन   नियामक आयोग ने राजस्व अंतर 264 करोड़ रुपए ही मान्य किया. इसकी भरपाई के लिए दर की बजाय फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान: अगर पंजाब में AAP की सरकार बनी तो मुफ्त देंगे 300 यूनिट बिजली

चुनाव से पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल का ऐलान, अगर पंजाब में जीती आप तो देंगे मुफ्त बिजली

छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से 16 साल की किशोरी सहित एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

न्यू मेक्सिको में गर्म हवा का गुब्बारा बिजली के तारों से टकराया, 5 लोगों की मौत

चीन ने तिब्बत में अपनी पहली पूरी तरह बिजली से चलने वाली बुलेट ट्रेन शुरू की

Leave a Reply