चीन ने तिब्बत में अपनी पहली पूरी तरह बिजली से चलने वाली बुलेट ट्रेन शुरू की

चीन ने तिब्बत में अपनी पहली पूरी तरह बिजली से चलने वाली बुलेट ट्रेन शुरू की

प्रेषित समय :07:52:18 AM / Sat, Jun 26th, 2021

नई दिल्ली. चीन ने शुक्रवार को तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में अपनी पहली पूरी तरह बिजली से चलने वाली बुलेट ट्रेन सर्विस शुरू कर दी. इस ट्रेन के जरिए प्रांतीय राजधानी ल्हासा और न्यिंगची को जोड़ा जाएगा है. ये एक रणनीतिक रूप से अरुणाचल प्रदेश के करीब तिब्बी सीमावर्ती शहर है.  1 जुलाई को सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह से पहले सिचुआन-तिब्बत रेलवे के 435.5 किलोमीटर लंबे ल्हासा-न्यिंगची सेक्शन का उद्घाटन किया गया है. सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में पहली इलेक्ट्रिफाइड रेलवे शुक्रवार सुबह खुली, जो ल्हासा को निंगची से जोड़ने वाली "फक्सिंग" बुलेट ट्रेन के रूप में पठारी क्षेत्र में शुरू हुई.

किंघई-तिब्बत रेलवे के बाद सिचुआन-तिब्बत रेलवे तिब्बत में दूसरा रेलवे सेक्शन होगा. यह किंघई-तिब्बत पठार के दक्षिण-पूर्व से होकर गुजरेगा, जो भूगर्भीय रूप से दुनिया के सबसे सक्रिय क्षेत्रों में से एक है. नवंबर में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को तिब्बत में सिचुआन प्रांत और निंगची को जोड़ने वाली नई रेलवे परियोजना के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया था. तब उन्होंने कहा था कि नई रेल लाइन सीमा स्थिरता की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन ने बंद किया 26 साल पुराना अखबार एप्पल डेली

गलवान घाटी के बाद मिला चीनी सेना को सबक, उन्हें महसूस हुई ज्यादा तैयारी की जरूरत: बिपिन रावत

नेपाल में बाढ़ से मची तबाही का चीन से क्या है कनेक्शन? भारत में भी पानी का सैलाब

सैमसंग ने चीन को दिया बड़ा झटका, यूपी के नोएडा शिफ्ट की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

चीन के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस का हत्या की संभावना से इंकार

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा: सीमा पर मात खाने के बाद भारत में साइबर घुसपैठ की तैयारी कर रहा चीन

Leave a Reply