एमपी के जबलपुर में भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, मासूम बच्चे की मौत, वृद्धा गंभीर

एमपी के जबलपुर में भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, मासूम बच्चे की मौत, वृद्धा गंभीर

प्रेषित समय :17:51:11 PM / Thu, Jul 1st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सराफाबाद क्ष्ज्ञेत्र में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब शेख शाहरुख के घर का छज्जा भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में शाहरुख का चार वर्षीय मासूम बेटा व दादी मलबे के नीचे दब गए, परिजनों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने दोनों को मलबे से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया, वहीं दादी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, जहां पर दादी की हालत गंभीर बनी हुई है.  घटना को लेकर क्षेत्र में मातम छाया रहा.

पुलिस के अनुसार सराफाबाद आनंद नगर निवासी  शेख शाहरुख आटो चलाता है, रोज की तरह शाहरुख सुबह आटो लेकर निकल गया, घर में पत्नी रिजवाना, बेटा अलवी, मोहम्मद अली, मां मेहरुनिशा रही, रात मेें पत्नी रिजवाना किसी काम से बाहर गई, बड़ा बेटा अलवी बाहर खेल रहा था, मां मेहरुनिशा व छोटा बेटा मोहम्मद ली आंगन में छज्जे के नीचे बैठे रहे, इस दौरान भरभराकर छज्जा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर मां मेहरुनिशा व बेटा अली दब गए.

छज्जा गिरने व चीख सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होने मलबे के नीचे दबे मासूम बच्चे अली व वृद्धा मेहरुनिशा को बाहर निकाला, उस वक्त तक क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, आनन फानन दोनों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मासूम बच्चे अली को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं वृद्धा की हालत को देखते हुए भरती कर लिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सागर से जबलपुर आकर करता रहा ठगी की वारदातें, छतरपुर से महुआ लेकर आए व्यापारी के हड़पे लाखों रुपए

एमपी के जबलपुर में तालाब किनारे चुनरी में लपेट में फेंक दी गई लाड़ली..!

जबलपुर से मेमू ट्रेन शुरू किये जाने की है तैयारी, रेलवे स्टेशन आकर्षक नजर आयेगा, तेजी से चल रहा काम: डीआरएम

जबलपुर से नागपुर, अंबिकापुर, रीवा, हबीबगंज-पुणे के बीच बंद ट्रेन फिर से बहाल, इस दिन से चलेंगी

जबलपुर में खूनी-खेल खेलने वाले 10-10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश गिरफ्तार, नाली के विवाद पर की थी दम्पति की हत्या

Leave a Reply