मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. यहां पर एक 50 वर्षीय सास ने अपने 25 वर्षीय दामाद से प्रेम विवाह रचा लिया है. पति और पुत्री के आपत्ति जताने पर घर में जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया.
भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी पुत्री की शादी की थी. पुत्री की शादी के बाद उसका अपने दामाद से प्रेम हो गया. इसी प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों दस माह पूर्व घर से फरार हो गए थे. परिजनों ने उनके फरार होने के बाद किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी.
बताया जाता है कि दस माह बाद दोनों लौटे और कोर्ट मेरिज करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि अब वह दोनों पति-पत्नी हैं. इस बात को लेकर महिला के पति और उसकी पुत्री ने आपत्ति जताई तो घर में हाईवोल्टेड ड्रामा शुरू हो गया. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. थाने आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते रहे. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के मेरठ में साधु की पीट-पीटकर हत्या से मचा हड़कंप, क्षेत्र में तनाव
अभिमनोेजः क्या विपक्षी वोटों केे बिखराव पर निर्भर है यूपी में बीजेपी की जीत?
यूपीः जनता सीधे क्यों नहीं चुने जिला पंचायत अध्यक्ष
यूपी में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ना चाहती है JDU, केसी त्यागी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की बात
बिहार-यूपी में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा एक हफ्ते और इंतजार
Leave a Reply