लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इसके मद्देनजर सियासी पार्टियां एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी. इसके अलावा सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि, बीजेपी असल मुद्दों पर बहस से भागती है. बेरोजगारी, महंगाई के विषयों पर बात नहीं करती.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि, यूपी की जनता बदलाव चाहती है. लोग परिवर्तन के लिये वोट डालेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भूल गई. मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया.
आगे उन्होंने कहा कि, हाल ही हुये पंचायत चुनाव में बीजेपी ने नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उन्हें पराजय मिली. सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि, पूरी मशीनरी को बीजेपी ने चुनाव जिताने के लिये लगा दिया.
गौरतलब है कि, यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर एक साल से भी कम वक्त बचा है. वहीं, यूपी में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव खासा उत्साहित हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश में चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में दी गई कोरोना कर्फ्यू में ढील
उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई से पहले कराए जा सकते हैं ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में जीतेगी 300 से भी ज्यादा सीटें: केशव प्रसाद मौर्य
यास तूफान का असर: उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश: तबादले निरस्त हुए तो अगले सत्र में शिक्षक कर सकेंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश में शराब दुकानें खुलते ही लंबी कतारें, लोगों ने कहा-कोरोना भगाने का कारगर तरीका
Leave a Reply