डीआरडीओ की नई तकनीक से 4 किलोमीटर दूर से ही मिल जायेगी ड्रोन अटैक की आहट

डीआरडीओ की नई तकनीक से 4 किलोमीटर दूर से ही मिल जायेगी ड्रोन अटैक की आहट

प्रेषित समय :15:29:30 PM / Thu, Jul 1st, 2021

नई दिल्ली. जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हाल में हुए  ड्रोन अटैक के बाद देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने एक ऐसी तकनीक को सामने रखा है जो ड्रोन हमलों का तोड़ साबित हो सकती है. DRDO ने D-4 सिस्टम नाम की तकनीक तैयार की है जो 4 किलोमीटर दूरी से ही ड्रोन की आहट को पकड़ लेगी और हमले की साजिश को नाकाम कर देगी.

D-4 सिस्टम नाम की तकनीक से ड्रोन को पकड़ने के लिए तैयार होने वाले उपकरणों के लिए भी DRDO ने कंपनियों का चुनाव कर लिया है और जल्द ही उन्हें तकनीक का ट्रांसफर किया जाएगा. कंपनियों द्वारा तैयार किए जाने वाले ड्रोन रोधी उपकरणों को संवेदनशील जगहों पर लगाया जाएगा.

इस तरह की तकनीक को तैयार करने के लिए DRDO पिछले ढाई साल से काम कर रहा था लेकिन हाल में हुए ड्रोन हमलों के बाद इस तरह की तकनीक की जरूरत समझी जा रही थी और समय पर DRDO ने इस तकनीक की जानकारी दी है. जिन कंपनियों को इस तकनीक का ट्रांसफर किया जाएगा उनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी शामिल है.

DRDO की वैज्ञानिक जे मंजुला ने बताया कि DRDO तरफ से इस तकनीक का पहले ही परीक्षण किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ था. उन्होंने बताया कि इस तकनीक के उपकरण की पहली खेप 6 महीने में मिलने की संभावना जताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डीआरडीओ: हरियाणा के 8 जिलों में लगाएगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 6210 बेड्स की बढ़ोतरी भी होगी

डीआरडीओ ने एंटीबॉडी टेस्ट के लिए विकसित की डिपकोवैन किट

डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा 2-डीजी लांच, जानिए क्यों बताया जा रहा गेम चेंजर

डीआरडीओ की एंटी-कोरोना वायरस दवा 2-डीजी की आज लांचिंग करेगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ की दवा 2-डीजी अगले हफ्ते की शुरुआत में होगी लॉन्च

Leave a Reply