अंतरिक्ष जाने वाली वह सबसे बुजुर्ग शख्स होंगी वैली फंक

अंतरिक्ष जाने वाली वह सबसे बुजुर्ग शख्स होंगी वैली फंक

प्रेषित समय :12:17:27 PM / Fri, Jul 2nd, 2021

वैली फंक ने जो सपना 60 साल पहले देखा था, वो अब साकार होता नजर आ रहा है. 1961 में नासा  ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया था. वो भी सिर्फ इस वजह से क्योंकि वह महिला थीं. मगर अब 82 साल की उम्र में वह अरबपति जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष की सैर करने जाएंगी.

अरबपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि इस महीने पहली अंतरिक्ष यात्रा में 82 साल की वैली फंक भी साथ होंगी. ब्लू ओरिजिन इस महीने अपने साथ इंसानों को लेकर अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले हैं. 20 जुलाई को जेफ बेजोस, उनके भाई और एक अन्य शख्स अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे. उन्हीं के साथ वैली फंक भी होंगी.

दरअसल वैली फंक 60 साल पहले ही अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली थीं. साल 1961 में NASA ने एक कार्यक्रम तैयार किया था. फंक भी Mercury 13 कार्यक्रम में शामिल थीं. अंतरिक्ष में जाने के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग भी दी गई. वह इस टीम की पहली महिला और सबसे युवा सदस्य थीं. मगर 1960-61 में सिर्फ महिला होने की वजह से उन्हें इस प्रोग्राम से हटा दिया गया.

स्पेस जाने वाली सबसे बुजुर्ग

20 जुलाई को जब वह जेफ बेजोस के न्यू शेपर्ड लॉन्च में बैठकर स्पेस के लिए रवाना होंगी, तो वह इतिहास रच देंगी. अंतरिक्ष जाने वाली वह सबसे बुजुर्ग शख्स होंगी. फंक नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की पहली महिला इंस्पेक्टर थीं. इसके अलावा वह गुडविल एंबेसेडर भी हैं. एविएशन के क्षेत्र में उनका काफी नाम है. उन्होंने 19.6 हजार घंटे फ्लाइट पर बिताएं हैं. यही नहीं वह 3000 से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं. जेफ बेजोस, उनके भाई, वैली फंक के अलावा एक और शख्स स्पेस के लिए रवाना होगा, जिसने सीट के लिए 28 मिलियन डॉलर (करीब 208 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किडनैपर ने अगवा किए गए शख्स से किया अच्छा बर्ताव तो नहीं दे सकते उम्रकैद: सुप्रीम कोर्ट

सड़क किनारे बैठी लड़की से शख्स ने 1 लाख 20 हजार में खरीदे सिर्फ 12 आम, कारण जानकार आप भी करेंगे सेल्युट

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले शख्स की रहस्यमयी मौत

केरल के इस शख्स ने अकेले ही खोद दिया कुआं, लोगों ने कहा- ‘वन मैन आर्मी’

भिखारी के लिए एक शख्स ने लूटा बैंक, दूसरे ने दी महंगी कार

जेफ बेजोस ने स्पेस जाने के लिए नीलाम की बगल वाली सीट, इस शख्स ने दिए 205 करोड़ रुपए

Leave a Reply