अमृतसर: पंजाब में बिजली संकट पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अब खुद सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता सिद्धू ने कई महीनों से बिजली का बिल नहीं भरा है. उन पर बिजली कंपनी का आठ लाख रुपये से ज्यादा बकाया होने की बात सामने आई है. इस खुलासे ने बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू को पूरी तरह खामोश कर दिया हैं. उन्होंने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच मनमुटाव चल रहा है. सिद्धू समय -समय पर सरकार के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करते रहते हैं.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में पावर कट के मुद्दे को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यदि सही दिशा में काम किया जाए तो बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. लेकिन अब बकाया बिल के खुलासे के बाद सिद्धू खुद बैकफुट पर आ गए हैं. पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की वेबसाइट ने बिजली संकट पर चिंता करने वाले सिद्धू की पोल खोलकर रख दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में बड़े बदलाव की तैयारी में सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रभारी तक होंगे नए
सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान: अगर पंजाब में AAP की सरकार बनी तो मुफ्त देंगे 300 यूनिट बिजली
चुनाव से पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल का ऐलान, अगर पंजाब में जीती आप तो देंगे मुफ्त बिजली
कहीं पंजाब जैसी हालत न हो जाए, अब राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सता रहा डर
Leave a Reply