रेलवे भर्ती 2021 : ग्रेजुएट के लिए स्टेशन मास्टर की वैकेंसी, जानें योग्यता

रेलवे भर्ती 2021 : ग्रेजुएट के लिए स्टेशन मास्टर की वैकेंसी, जानें योग्यता

प्रेषित समय :08:37:05 AM / Sun, Jul 4th, 2021

पश्चिम मध्य रेलवे में स्टेशन मास्टर के 38 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमें 18 पद अनारक्षित हैं. 5 पद एससी, 3 एसटी और 12 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. ये भर्ती जीडीसीई कोटे से निकाली गई है. पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी ही इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं. ये भर्ती जनरल डिपार्टमेंटल कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (जीडीसीई) के जरिए की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2021 है.

योग्यता

किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन.

वेतनमान - लेवल 6

चयन

सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा. सीबीटी में पास उम्मीदवारों का इसके बाद एप्टीट्यूट टेस्ट होगा. सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. लेकिन एप्टीट्यूट टेस्ट नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इच्छुक उम्मीदवार RRC की वेबसाइट http://www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने कहा है कि इसमें आवेदन के लिए आरपीएफ/आरपीएसफ के कर्मी पात्र नहीं हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

इंडियन एयरफोर्स में 357 पदों पर आज है आवेदन की आखिरी तारीख

बीएसएफ में एसआई, एएसआई और कांस्टेबल समेत 175 पदों पर भर्ती

कई विभागों में निकली है विभिन्न पदों के लिए 7000 से अधिक नौकरियां

मझगांव डॉक में मैकेनिक सहित कई पदों पर 1300 से अधिक जॉब

Leave a Reply