पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस बार भी भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ व सुभद्रा की रथयात्रा नही निकाली जाएगी, इस आशय का निर्णय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान ट्रस्ट के सदस्यों ने लिया है.
ट्रस्ट के संचालक सदस्य कोठिया श्रीकांत साहू ने बताया कि वात्री साहू समाज द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट द्वारा विगत 131 वर्षों से अनवरत भगवान की रथयात्रा निकाली जा रही है, जो घमंडी चौक स्थित मंदिर से प्रारंभ होकर शहर भृमण करते हुए भगवान अपनी मौसी के घर सिंहवाहिनी मंदिर बड़ी खेरमाई में 12 दिनों के लिए विराजते थे किंतु विगत वर्ष कोरोनॉ महामारी के चलते रथयात्रा नही निकाली गई और इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के कारण रथयात्रा नही निकाली जाएगी. श्री साहू ने बताया कि पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रथयात्रा के अवसर पर 12 जुलाई को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित सदस्यों द्वारा साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक के अस्थाई मंदिर में विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ एवं उनके बड़े भाई बलभद्र एवँ बहन सुभद्रा के पूजन आरती के पश्चात मंदिर परिसर में ही अन्य स्थान पर विराजित किया जाएगा जहां भगवान 13 दिनों तक विराजित रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में वैक्सीनेशन सेंटर में हंगामा, महिला आरक्षक से धक्कामुक्की, देखे वीडियो
एमपी के जबलपुर में वैक्सीनेशन सेंटर में हंगामा, महिला आरक्षक से धक्कामुक्की
Leave a Reply