नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एक अहम फैसला लिया है. बोर्ड की ओर से जारी स्पेशल असेसमेंट स्कीम के अनुसार, इस सत्र में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने इस संबंध में सिलेबस इस महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा.
सीबीएसई ने कहा है कि एकेडमिक सेशन 2021-22 दो टर्म में विभाजित होगा. प्रत्येक टर्म में करीब 50-50 फीसदी सिलेबस कवर होगा. जानकारी के अनुसार सीबीएसई पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित करेगा, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी. बोर्ड ने यह भी कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम को विषय विशेषज्ञों द्वारा अवधारणाओं और विषयों के परस्पर संबंध को देखते हुए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण का पालन करते हुए दो अवधि में विभाजित किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीबीएसई स्कूूल की एक गलती पर छात्र को 50 हजार मुआवजा देने का आदेश
बारहवीं के मूल्यांकन का सीबीएसई फॉर्मूला मप्र बोर्ड में नहीं होगा लागू: स्कूल शिक्षा मंत्री
सीबीएसई और छात्रों व अभिभावकों के बीच चल रही थी वर्चुअल बैठक, अचानक शामिल हुये पीएम मोदी
सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिया गया फैसला, कोरोना है कारण
सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा पर बड़ा निर्णय, 3 मुख्य विषयों की होंगी परीक्षा, वस्तुनिष्ठ होंगे प्रश्न
Leave a Reply