8 माह बाद जीएसटी के मोर्चे पर फिर तगड़ा झटका, कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे पहुंचा

8 माह बाद जीएसटी के मोर्चे पर फिर तगड़ा झटका, कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे पहुंचा

प्रेषित समय :18:30:49 PM / Tue, Jul 6th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर का असर अब सरकारी खजाने पर दिख रहा है. जून में 8 महीने बाद सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे आया है. जून में सरकार ने कुल 92,849 करोड़ रुपये जीएसटी से जुटाए. सरकार का जीएसटी कलेक्शन 8 महीने बाद 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे आया है.

जून का जीएसटी कलेक्शन मई में हुई बिजनेस एक्टिविटी से जुड़ा है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश के अधिकतर राज्यों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन था. जून के पहले हफ्ते में ही लॉकडाउन की पाबंदियों में राहत देना शुरू हुआ.

आयात पर कमाया इतना टैक्स

जून में सरकार के कुल जीएसटी कलेक्शन में आईजीएसटी की हिस्सेदारी 49,079 करोड़ रुपये रही. इसमें 25,762 करोड़ रुपये सरकार ने आयात पर लगने वाले टैक्स से कमाए. वहीं केन्द्र सरकार का जीएसटी कलेक्शन 16,424 करोड़ रुपये और राज्य सरकारों का जीएसटी कलेक्शन  20,397 करोड़ रुपये रहा.

सेस से आए 6,949 करोड़

जून के जीएसटी कलेक्शन में सरकार ने सेस से कुल 6,949 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें आयात पर वसूला जाने वाला 809 करोड़ रुपये का टैक्स शामिल है. जीएसटी व्यवस्था में राज्यों को राजस्व हानि पर मुआवजा देने का प्रावधान है. मुआवजा देने के लिए सरकार ने एक अलग कोष बनाया है जिसमें सेस से आने वाला पैसा इक_ा किया जाता है. सरकार 28 प्रतिशत की जीएसटी दर वाली कई वस्तुओं पर 15 प्रतिशत तक की दर से सेस की वसूली भी करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जीएसटी कलेक्शन 2020 से 65 फीसदी अधिक हुआ, लगातार आठवें महीने 1 लाख करोड़ के पार

Fasttag में हुआ यह बदलाव, कमर्शियल व्हीकल्स ने की जीएसटी चोरी तो तुरंत लग जाएगा पता

आपदा में कमाई कर रही केंद्र सरकार, राजस्थान सरकार का आरोप, 3.75 करोड़ वैक्सीन पर 56 करोड़ रुपए जीएसटी वसूला

लगातार सातवें महीने 1 लाख करोड़ के स्तर के पार निकला जीएसटी राजस्व संग्रहण

जीवन रक्षक सामग्री आक्सीजन गैस सिलेंडर, सेनेटाइजर, मास्क आदि से जीएसटी हटाये

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, यह कहा

अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत: जीएसटी लागू होने के बाद मार्च में हुआ अब तक का रिकार्ड राजस्व संग्रह

पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे कब लायेगी सरकार, वित्तमंत्री ने लोकसभा में दिया ये जवाब

Leave a Reply