नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आर्थिक मोर्चे पर राहत की खबर है. अप्रैल 2021 में लगातार सातवें महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले महीने में 1.41 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसची) कलेक्शन प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक गतिविधियों को प्रदर्शित करता है. अप्रैल 2021 में मार्च 2021 के मुकाबले 14 फीसदी अधिक जीएसटी संग्रह हुआ. मार्च 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1.23 लाख करोड़ रुपये था.
पिछले साल अप्रैल की बात करें तो देशभर में लॉकडाउन के चलते रेवेन्यू रिकॉर्ड निचले स्तर 32,172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. आर्थिक गतिविधियां बढ़ने पर अक्टूबर 2020 से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने लगा और तब से लगातार सातवें महीने अप्रैल 2021 में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का स्तर पार किया है.
अप्रैल 2021 में लगातार सातवें महीने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी ही नहीं कलेक्ट हुई बल्कि इसमें लगातार बढ़ोतरी भी हुई है. मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक लगातार जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी इकोनॉमिक रिकवरी का स्पष्ट संकेत है. मंत्रालय के मुताबिक फर्जी बिल के खिलाफ निगरानी और जीएसटी, इनकम टैक्स व कस्टम आईटी सिस्टम्स समेत अन्य कई ोितों से मिले डेटा के एनालिसिस के अलावा प्रभावी टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन के चलते टैक्स रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
अप्रैल में 1,41,384 करोड़ की जीएसटी कलेक्ट हुई जिसमें सेंट्रल जीएसटी 27,837 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 35,621 रुपये और आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपये (गुड्स इंपोटज़् पर 29,599 करोड़ रुपये समेत) और सेस 9445 करोड़ रुपये (गुड्स इंपोर्ट पर 981 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूस से स्पुतनिक-वी टीके की पहली खेप लेकर आया विमान हैदराबाद में उतरा (फ्रंट बैनर, दिल्ली बैनर)
दिल्ली : बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 8 कोरोना मरीजों की मौत, डॉक्टर भी शामिल
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान, 13,227 करोड़ रुपये रहा शुद्ध मुनाफा
13 करोड़ 41 लाख रुपये में बिका कान्ये वेस्ट का काला जूता
यूएसए की आबादी 33 करोड़ के पार, 2020 की जनगणना का पहला अधिकृत आंकड़ा जारी
कोरोना मरीजों के लिए कारोबारी ने दान की एक करोड़ रुपये की ऑक्सीजन
केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच राज्यों को दी राहत, जारी किए 8,873 करोड़ रुपए
Leave a Reply