लड़की ने घंटों तक ऐसे घुमाए हूला हूप, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लड़की ने घंटों तक ऐसे घुमाए हूला हूप, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रेषित समय :10:36:57 AM / Thu, Jul 8th, 2021

दुनियाभर में कई अजीबोगरीब लोग और उनके अनोखे किस्से सुनने को मिलते हैं. आमतौर पर आपने हूला हूप डांसर्स को उसे कमर या गले के आसपास घुमा कर नचाते हुए देखा होगा, पर एक महिला ने उसे अपने बम्प्स (Bumps) पर घुमा कर रिकॉर्ड ही बना दिया. इस महिला ने हूला हूप को सबसे लंबे समय तक बम्प्स पर घुमाया.

कई लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और ऐसे कई अजीबोगरीब काम कर जाते हैं. जिसे करने के बारे में शायद हर इंसान सोच भी नहीं सकता. ऐसे ही Andrea M नाम की एक महिला ने हूला हूप को सबसे लंबे समय तक बम्प्स पर घुमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने 31 मिनट 25 सेकेंड तक हूला हूप को बम्प्स पर घुमाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया. उनका ये वीडियो खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

हालांकि, ये रिकॉर्ड देखने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं. Andrea ने बताया कि इस काम में महारथ हासिल करने में उन्हें 2 साल लग गए. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह हूप घुमाने के दौरान उनके जांघों की मसल्स में भी भयानक दर्द होता है. तो अगर आप भी ये रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करना चाहते हैं और कुछ अलग और अनोखा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज़ कराना चाहते हैं, तो लग जाइए तैयारी में. इसे तोड़ने के लिए आपको किसी ट्रेनिंग की जरुरत भी नहीं पड़ेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक्टर Tarun Khanna का नया रिकॉर्ड, आठवीं बार निभाने जा रहे हैं महादेव का किरदार

गर्मी ने दिल्ली में तोड़ा पिछले 90 साल का रिकॉर्ड! 1 जुलाई को 44 डिग्री पहुंचा पारा

फ्रांस के राफेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिना रुके 12 घंटे में तय की 17 हजार किमी की दूरी

आधार से जुड़ेगा लैंड रिकॉर्ड, हर प्लॉट का होगा यूनिक आईडी नंबर; 10 राज्यों में डीआईएलआरएमपी सिस्टम लागू

कोटा रेल मंडल ने एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत, तोड़ा 60 वर्षों का रिकॉर्ड

Leave a Reply