पोर्ट-ऑ-प्रिंस. हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 4 संदिग्धों को मार गिराया है, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि मोइसी की हत्या में 26 कोलंबियाई और दो अमेरिकी नागरिक शामिल हैं. अमेरिका में हैती के राजदूत बूचित एडमंड ने कहा कि 53 वर्षीय मोइसी की हत्या को विदेशी आतंकियों और पेशेवर हत्यारों ने सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस बाकी संदिग्धों के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.
हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी की बुधवार तड़के घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. हमले में उनकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं. खबरों के अनुसार बुधवार सुबह कुछ हमलावरों ने उनके घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद इस बेहद गरीब देश में राजनीतिक व सामाजिक हालात और खराब होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच देश में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है.
हैती के राष्ट्रीय पुलिस बल के प्रमुख लेओन चार्ल्स ने बताया कि संदिग्ध बंदूकधारियों ने तीन पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया था, जिन्हें बुधवार रात तक मुठभेड़ के बाद मुक्त कराया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या, अंतरिम प्रधानमंत्री ने दी जानकारी
सपने में भी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति भवन तक पहुंच जाऊंगा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
जाम में फंसी महिला की मौत से राष्ट्रपति आहत, पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी
कोलंबिया के राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलिकॉप्टर पर गोलीबारी, सभी सुरक्षित
Leave a Reply