वीवो ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y53s लॉन्च कर दिया है. पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अब वियतनाम में लॉन्च किया है. चीन में यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन वियतनाम में कंपनी ने इसके 4G वेरियंट को लॉन्च किया है. 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट वाले इस फोन की कीमत वियतनाम में भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 22,700 है. यह फोन ब्रिक ग्रीन और ब्लू पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC दिया गया है.
ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है.
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-6000mAh बैटरी वाला Realme का नार्ज़ो 30A स्मार्टफोन हुआ सस्ता
सस्ता मिल रहा है Vivo का 8GB RAM वाला खूबसूरत स्मार्टफोन
क्वाड रियर कैमरे के साथ नोकिया ने उतारा नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Nokia G20
5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन लॉन्च
3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 8GB RAM वाला दमदार स्मार्टफोन
भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन
Leave a Reply