ऑस्ट्रेलिया के 19 रन पर गिरे आखिरी 6 विकेट, पहले T20 में वेस्ट इंडीज 18 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया के 19 रन पर गिरे आखिरी 6 विकेट, पहले T20 में वेस्ट इंडीज 18 रन से जीता

प्रेषित समय :12:02:12 PM / Sat, Jul 10th, 2021

नई दिल्ली. वेस्ट इंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसी बाजीगरी दिखाई है. उसने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली.  ऑस्ट्रेलिया की टीम से 7 ओवर में 24 रन नहीं बने. वो भी तब जब 6 विकेट हाथ में थे. मैच का मूमेंटम उनके साथ था. लेकिन, यही क्रिकेट का रोमांच है. वेस्ट इंडीज ने जिस जीत की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी, वो उसकी झोली में आ गिरी. वेस्ट इंडीज ने 5 T20 की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.

मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए. कैरेबियाई टीम को 150 रन के अंदर रोकने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की ताकत को देखते हुए 146 का लक्ष्य बड़ा नहीं था. 

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिरा. लेकिन उसके बाद 10.2 ओवर तक उसका स्कोर 4 विकेट पर 108 रन था. यानी जीत महज 38 रन दूर थी. हाथ में 6 विकेट बचे थे, और ओवर लगभग 10 बचे थे, इसलिए काम और भी आसान दिख रहा था. लेकिन, इसे हल्के में लेना ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ गया.

4 विकेट पर 108 रन बनाकर खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले 6 विकेट सिर्फ 19 रन पर गिरे. नतीजा ये हुआ कि उसने जीता हुआ मैच गंवा दिया. पूरी टीम सिर्फ 127 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 18 रन से गंवा बैठी. ऑस्ट्रेलिया की जीत को हार में बदलने वाले कैरेबियाई गेंदबाज का नाम ओबेद मकॉए रहा, जिन्होंने मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा हेडन वाल्श ने 3 विकेट लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध होंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के ज्यादातर खिलाड़ी

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौर के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया में म्यूज़िक वीडियो शूट करेंगे तुषार कुमार

आदमखोर चूहों के आतंक से त्रस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया, कुतर रहा लोगों के आंख और कान

ऑस्ट्रेलिया के टॉप-10 खिलाड़ियों ने बचे मैच नहीं खेले तो उन्हें होगा करोड़ों का नुकसान

आस्ट्रेलिया में चूहों का आतंक, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से की 5 हजार लीटर ज़हर की मांग

Leave a Reply