दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूलों के ऑडिटोरियम, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूलों के ऑडिटोरियम, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स

प्रेषित समय :12:28:26 PM / Sun, Jul 11th, 2021

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना 100 से भी कम सामने आ रहे हैं. इसी बीच रविवार को दिल्ली सरकार ने अनलॉक-7 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. सोमवार से एजुकेशनल ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए स्कूलों में ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल्स का 50 फीसदी क्षमता के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.

अनलॉक-7 के लिए दिल्ली सरकार के निर्देश-

किसी भी तरह की ट्रेनिंग के लिए छूट दी गई है, इसके लिए DDMA की अनुमति नहीं लेनी होगी. जैसे इसमें दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल हैं.

अब अकेडमिक गैदरिंग की अनुमति दी गई है जैसे स्कूल कॉलेज का कोई फंक्शन, लेक्चर या कोई अन्य अकेडमिक प्रोग्राम.

स्कूल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल एजुकेशनल ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

राजधानी में शनिवार को कोविड के 76 नए मामले आए और इस बीमारी से एक की मौत हो गई, जबकि शहर में संक्रमण दर घटकर 0.09 फीसदी रह गई. कोविड-19 संक्रमण दर शुक्रवार को 0.12 फीसदी से घटकर 0.11 फीसदी हो गई थी. नई मृत्यु के बाद दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,012 तक पहुंच गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 2500 करोड़ रुपये के हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार

दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्ती की तैयारी: देना पड़ सकता है 1 लाख रुपये तक जुर्माना

देश में कोरोना वैक्सीनेशन में दिल्ली और केरल का सबसे अच्छा प्रदर्शन, पंजाब एवं कर्नाटक फिसड्डी

दिल्ली सरकार का ऐलान, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे तीन करोड़

दिल्लीवासियों को आज मिल सकती है राहत, कई राज्यों में मध्यम बारिश होने की संभावना

चिराग पासवान को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, लोकसभा स्पीकर के फैसले के खिलाफ अर्जी खारिज

Leave a Reply