नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे शेर बहादुर देउबा

नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे शेर बहादुर देउबा

प्रेषित समय :10:43:18 AM / Tue, Jul 13th, 2021

काठमांडू. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संसद के भंग हुए निचले सदन को फिर से बहाल कर दिया. साथ ही दो दिनों के भीतर नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वह केपी शर्मा ओली की जगह लेंगे.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भंग किए गए निचले सदन को बहाल करने और विपक्षी नेता को उत्तराधिकारी के रूप में नामित करने वाले आदेश के जरिए प्रधानमंत्री बनने वाले देउबा नेपाल के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी गठबंधन के नेताओं में से एक बाबूराम भट्टाराई ने कहा, कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, माननीय शेर बहादुर देउबा एक नया मंत्रिमंडल बनाएंगे, जिसके लिए हम परामर्श और चर्चा करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ओली को बड़ा झटका लगा है, जो चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए थे.

देउबा के नेतृत्व में गठबंधन वाली सरकार बनाने की तैयारी में विपक्ष

वहीं, नेपाल के विपक्षी गठबंधन ने सोमवार को फैसला किया किया वह एक देउबा के नेतृत्व में एक गठबंधन वाली सरकार का गठन करने की दिशा में काम करेंगे. सोमवार दोपहर हुई गठबंधन की बैठक में मंगलवार को छोटा मंत्रिमंडल बनाने की दिशा में काम करने का फैसला किया गया. द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गठबंधन के नेताओं के अनुसार, बैठक में गठबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. गठबंधन में नेपाली कांग्रेस, CPN (माओवादी सेंटर), CPN-UML माधव कुमार नेपाल-झालानाथ खनाल गुट, जनता समाजवादी पार्टी का उपेंद्र यादव गुट और राष्ट्रीय जनमोर्चा शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नेपाल में बाढ़ से मची तबाही का चीन से क्या है कनेक्शन? भारत में भी पानी का सैलाब

नेपाली पीएम ओली का नया दावा- नेपाल में हुआ था योग का जन्म

नेपाल के बारा में स्टील फैक्ट्री में आग लगने से दो भारतीय श्रमिकों की मौत

नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ का कहर, 16 लोगों की मौत, 22 लोग लापता

भूस्खलन के कारण बंद हुआ चीन और नेपाल को जोड़ने वाला एनएच-125, लगी वाहनों की लंबी कतार

नेपाल में मूसलाधार बारिश के आई बाढ़ में सात लोगों की मौत, 50 लोग लापता

Leave a Reply