नेपाल में बाढ़ से मची तबाही का चीन से क्या है कनेक्शन? भारत में भी पानी का सैलाब

नेपाल में बाढ़ से मची तबाही का चीन से क्या है कनेक्शन? भारत में भी पानी का सैलाब

प्रेषित समय :10:36:13 AM / Tue, Jun 22nd, 2021

नई दिल्ली. मानसून की शुरुआत के साथ उत्तराखंड, यूपी और बिहार की नदियों में बाढ़ आ गई है. नदियों का पानी हाहाकार मचाता बस्तियों में दाखिल हो गया है. सैकड़ों गांव, खेत-खलिहान सब डूब गए हैं. उत्तराखंड से उतरते पानी के कारण यूपी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और नेपाल के छोड़े गए पानी से बिहार के कई जिलों में सैलाब सितम ढा रहा है. इस बीच ये खुलासा हुआ है कि नेपाल की बाढ़ के पीछे चीन की साजिश है. तो क्या है ये चाइनीज साजिश. देखिए इस रिपोर्ट में. हाहाकार मचाती नदियां, प्रलय बनकर बहता पानी और बाढ़ के सामने बेबस बस्तियां… दिल दहला देनेवाली ये तस्वीरें नेपाल की राजधानी काठमांडू से 30 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले की हैं. देखिए बस्तियों को चीरती-फाड़ती नदी आगे बढ़ रही है. पानी के प्रचंड वेग से कंक्रीट की बड़ी-बड़ी इमारतें कांप रही हैं. कुछ लोग जो मुसीबत की बाढ़ फंस गए, उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया गया. नेपाल में आई विकराल बाढ़ में बड़े-बड़े पुल बह गए. कई मकान धराशायी हो गए. करीब एक हजार लोगों को घर-बार तक छोड़ना पड़ा. बारिश और बाढ़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग लापता हो गए, जिनमें चीन और भारत के भी नागरिक हैं. लेकिन इस बीच खुलासा हुआ है कि नेपाल में बाढ़ से मची तबाही का चीन से कनेक्शन है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने तामाकोशी बांध का पानी छोड़ दिया, जिसके चलते नेपाल की नदियां बेकाबू हो गईं और नेपाल में तबाही मचाने लगीं.

चीन ने तामाकोशी बांध के चार फाटक खोले

बताया जाता है कि चीन ने तामाकोशी बांध के चार फाटकों को खोल दिया था जिससे नेपाल की म्याग्दी, नारायणी, त्रिशूली, गंडकी, बागमती, तिनाउ, मेलमची सहित कई नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ गया. यहां चीन की लापरवाही बड़ी है, क्योंकि उसने बिना चेतावनी दिए अपने बांध का पानी नेपाल में छोड़ दिया. चीन के ऐसा करने से एक बार फिर ये साबित हो गया कि वो चाहे खुद को किसी भी देश का कितना ही करीबी क्यों ना बताए या जताए लेकिन उसे भी नुकसान पहुंचाने से बीजिंग बाज नहीं आता है. यहां फिक्र भारत से भी जुड़ी है, क्योंकि नेपाल के पानी छोड़ने से बिहार की नदियों में बाढ़ आ गई है. गांव के गांव डूब गए हैं. हर ओर तबाही तैरने लगी है और हजारों लोग बांध पर या दूसरी ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मानसून अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा इंतजार

मानसून पूरे गुजरात में सक्रिय, जामनगर, द्वारका समेत कई जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

देश के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा मानसून, कई राज्यों में बारिश से बिगड़े हालात

पछुआ हवाओं ने रोकी बादलों की राह, दिल्ली में एक हफ्ते देरी से आ सकता है मानसून

यूपी पहुंचा मानसून, दिल्ली में बारिश के लिये करना होगा और इंतजार

उत्तर भारत में एक-दो दिन में पहुंचेगा मानसून, हरियाणा-पंजाब में शुरू हुई बारिश

Leave a Reply