नई दिल्ली. स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक से नाम वापस ले लिया है. फेडरर ने इसकी वजह घुटने में लगी चोट को बताई. फेडरर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्रास कोर्ट सीजन के दौरान उनके घुटने में चोट लगी और इसीलिए उन्हें टोक्यो ओलंपिक खेलों से नाम वापस लेना पड़ रहा है.
रॉजर फेडरर ने कहा, 'घुटने की चोट की वजह से मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से अपना नाम वापस लेना पड़ रहा है. अपने करियर में स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात रहा है. मैंने अपने घुटने की चोट का इलाज शुरू कर दिया है और गर्मियों के अंत में मैं वापसी करूंगा. मैं पूरी स्विस टीम को ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'
बता दें फेडरर ने ओलंपिक खेलों में दो मेडल हासिल किये हैं. फेडरर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में मेंस डबल्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं 2012 लंदन ओलंपिक में उन्हें सिंगल्स प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली सरकार का ऐलान, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे तीन करोड़
टोक्यो में लगाई गई इमरजेंसी, मैदान पर बिना दर्शकों के होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन
होशंगाबाद के विवेक सागर टोक्यो ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम में खेलेंगे
जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा, बिना दर्शकों के भी हो सकते हैं टोक्यो ओलंपिक
ओलंपिक कमिटि का निर्णय, टोक्यो में इस बार खिलाडिय़ों को नहीं दिए जाएंगे कंडोम, यह है कारण
Leave a Reply