अभिमनोजः क्या पेट्रोल के रेट ने बाबा रामदेव के भी मोदी भरोसे को आग लगा दी है?

अभिमनोजः क्या पेट्रोल के रेट ने बाबा रामदेव के भी मोदी भरोसे को आग लगा दी है?

प्रेषित समय :06:37:49 AM / Thu, Jul 15th, 2021

नजरिया. पेट्रोल के रेट बढ़ने पर पीएम मोदी से भी ज्यादा बाबा रामदेव को सोशल मीडिया पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है, कारण? बाबा रामदेव ने अपने आप से भी ज्यादा मोदी पर भरोसा किया और जनता को विश्वास दिया कि मोदी प्रधानमंत्री बने तो पेट्रोल 35 रुपए लीटर मिलेगा, लेकिन हुआ एकदम उल्टा, देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम शतक पार हो चुके हैं.

लंबे समय तक तो पेट्रोल के रेट को लेकर बाबा रामदेव खामोश रहे, लेकिन लगता है अब उनका भी धैर्य जवाब दे चुका है.

खबर है कि अब बाबा रामदेव का कहना है कि मोदी सरकार को इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए. मैंने हमेशा कहा है कि कच्चा माल काफी सस्ता है, उस पर टैक्स इतना ज्यादा हो जाता है कि दाम काफी बढ़ जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक जमाने में टैक्स टेररिज्म की बात कही थी. कलयुग, करयुग का है, लेकिन सरकार को भी उतना ही खून निकालना चाहिए, जिससे कि इंसान में आयरन की कमी ना हो.

बाबा रामदेव का कहना है कि सरकार को भी कर की जरूरत है, लेकिन वो इतना ही पैसा लोगों से ले कि लोग भी जिंदा रहें.

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि सरकार इस पर जरूर गंभीरता से विचार करेगी. डीजल, पेट्रोल के साथ खाने के तेल में भी देश को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. सरकार को डीजल, गैस और पेट्रोल पर लगने वाले कर को न्यूनतम स्तर पर लाना ही चाहिए, जिससे कि लोगों को कुछ राहत मिले. कोरोना में लोगों ने बहुत कुछ झेला है, लोगों ने अपनो तक को खोया है, तो कुछ परिवार में कमाने वाला भी नहीं रहा है, लेकिन लोग जिंदा भी रह सके उसके लिए सरकार को जरूर सोचना चाहिए.

सियासी सयानों का मानना है कि बाबा रामदेव जैसे व्यक्तियों ने भी पेट्रोल के रेट को लेकर खुलकर बोलने में बहुत देर कर दी है. मोदी सरकार जनता से इतना ज्यादा पैसा वसूल कर चुकी है कि छोटी-मोटी राहत से भी अब कुछ नहीं होगा!

बावजूद इसके, मोदी सरकार भी शायद ही पेट्रोल के दाम कम करे, आखिर पैसा इकट्ठा नहीं हुआ तो पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कैसे पूरे होंगे?

https://twitter.com/yogrishiramdev

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, पेट्रोल महंगा होने से जनता है नाराज, ऐसे कम होंगी कीमतेें

पेट्रोल आज फिर महंगा, देश के 17 से ज्यादा राज्यों में कीमतें 100 रु प्रति लीटर के पार

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु ने ट्वीट कर कहा ॐ के उच्चारण से शक्तिशाली नहीं हो जाएगा योग, बाबा रामदेव ने किया पलटवार

बाबा रामदेव के बदले सुर : योगगुरु ने कहा- जल्द ही वैक्सीन लगवाऊंगा, सभी अच्छे डॉक्टर भगवान के भेजे दूत हैं

19 दिन के मॉनसून सेशन में 30 बिल पारित कराने की तैयारी में मोदी सरकार

पांच घंटे के दौरे मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को देंगे 5 बड़ी सौगात

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे 15 एथलीटों के साथ की पीएम मोदी ने चर्चा, बोले- जापान में जमकर खेलना

Leave a Reply