टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे 15 एथलीटों के साथ की पीएम मोदी ने चर्चा, बोले- जापान में जमकर खेलना

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे 15 एथलीटों के साथ की पीएम मोदी ने चर्चा, बोले- जापान में जमकर खेलना

प्रेषित समय :18:59:26 PM / Tue, Jul 13th, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 15 एथलीट्स के साथ चर्चा की. पीएम ने चर्चा के दौरान सभी खिलाडिय़ों को ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को बिना दबाव के खेलने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि, पूरे देश को आपसे उम्मीदें हैं और आप लोग देश का नाम रोशन करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि, आप सभी को उम्मीदों के बोझ से दबाव महसूस नहीं करना. आप सभी अपना 100 प्रतिशत देकर मेडल जीतने की कोशिश करें. उम्मीद है कि आप इस बार देश के लिए मेडल लाएंगे. आप सभी को बहुत शुभकामनाएं. पूरे देश के लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आप सभी जापान में जमकर खेलें.

पीएम मोदी ने एथलीटों से पूछे यह सवाल

पीएम मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी से चर्चा से दौरान कहा कि, मैंने आपके बचपन की कहानी सुनी है कि आपकी तीरंदाजी की शुरुआत आम तोडऩे के साथ हुई. इस पर आपका क्या कहना है? इसके जवाब में दीपिका ने बताया कि उन्हें बचपन में आम तोडऩा काफी पसंद था. इसके अलावा उन्होंने प्रवीण कुमार जाधव, नीरज चोपड़ा, मैरीकॉम, पीवी सिंधु, आशीष कुमार, शरद कमल, इला, वीनेश फोगाल और मनप्रीत से बात की. उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से कुछ सवाल पूछे और उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं.

प्रवीण जाधव से पूछा दिलचस्प सवाल

तीरंदाज प्रवीण कुमार जाधव से पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान पूछा कि, आपकी ट्रेनिंग पहले एथलेक्टिस के लिए हुआ था, फिर आप तीरंदाज कैसे बन गए? इस पर प्रवीण ने बताया कि वे उस वक्त फिजिकली वीक थे, इस वजह से कोच ने आर्चरी के लिए प्रेरित किया. वे घर से कुछ हासिल करने के लिए निकले थे, ऐसे में उन्होंने आर्चरी में मन लगाया और आज वे इसमें महारथ हासिल कर चुके हैं.  

17 जुलाई को रवाना होगा भारतीय एथलीट्स का दल

टोक्यो ओलंपिक गेम्स 23 जुलाई से शुरू होंगे. 8 अगस्त को ओलंपिक का समापन होगा. इस बार 126 भारतीय एथलीट टोक्यो ओलंपिक में शामिल होंगे. भारतीय एथलीट का दल 17 जुलाई को टोक्यो रवाना होगा. इस वक्त जो एथलीट विदेश में रहकर तैयारी कर रहे हैं, वे वहीं से सीधे टोक्यो पहुंचेंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक: हैकर ने लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद, पीएम मोदी पर भी की अभद्र टिप्पणी

कोरोना पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक, बोले- पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

पीएम मोदी के नए मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से गायब हुआ ब्लू टिक

राहुल गांधी को पीएम मोदी का आभारी होना चाहिए, क्योंकि....

अभिमनोजः मोदी प्रचार एकाधिकार के चलते डाॅ. हर्षवर्धन, प्रसाद, जावड़ेकर के मंत्री पद गए?

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- मंत्रियों की संख्या बढ़ी है,वैक्सीन की नहीं

Leave a Reply