मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल, की 6 महीने के अंदर उपचुनाव कराने की अपील

मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल, की 6 महीने के अंदर उपचुनाव कराने की अपील

प्रेषित समय :20:34:24 PM / Thu, Jul 15th, 2021

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में विधानसभा उप-चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डेरेक ओ’ब्रायन की अगुवाई में नई दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर का दौरा किया और मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ आगामी विधानसभा चुनावों और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने छह महीने के अंदर उप-चुनाव कराने अपील की है. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा- आज टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला. हमने छह महीने के अंदर उप-चुनाव कराने की अपील की है.

सुदीप बंदोपाध्याय ने आगे कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने हमारी बातें सुनी और हम यह उम्मीद करते हैं कि हमारी चर्चा सफल रही है. चुनाव आयोग जाने के समय तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, सुदीप बंदोपाध्याय, कल्याण बनर्जी, सुखेंदु शेखर रॉय और डेरेक ओ’ब्रायन इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीएमसी कर रही सौरव गांगुली को राज्यसभा भेजने की तैयारी, ममता बैनर्जी से मुलाकात के बाद कयासों का दौर

कांग्रेस को बंगाल में लगा बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में हुए शामिल

फर्जी कैम्प में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत

पश्चिम बंगाल में मुकुल रॉय ने फिर दिया बीजेपी को झटका, पार्टी के कई नेताओं ने थामा टीएमसी का दामन

टीएमसी ने 5 सीट पर पुनर्मतगणना की मांग की, तो 50 सीटों पर री-काउंटिंग के लिए हाइकोर्ट जायेगी बीजेपी

वेस्ट बेंगाल में दल-बदलने से पहले गंगाजल छिड़कर हुई 350 भाजपा कार्यकर्ताओं की टीएमसी में वापसी

Leave a Reply