मंत्रिमंडल विस्तार से पहले थावरचंद गेहलोत को नियुक्त किया गया कर्नाटक का राज्यपाल

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले थावरचंद गेहलोत को नियुक्त किया गया कर्नाटक का राज्यपाल

प्रेषित समय :13:11:20 PM / Tue, Jul 6th, 2021

नई दिल्ली. मोदी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार से पहले केंद्र सरकार ने कई राज्यों में राज्यपाल की नई नियुक्तियां की हैं. नए राज्यपालों की नियुक्तियों में सबसे अहम उन लोगों के नाम हैं जो मौजूदा समय में मोदी सरकार में मंत्री थे] लेकिन अब उन्हें राज्यपाल नियुक्त किया जा रहा है. ऐसे नामों में थावरचंद गेहलोत हैं जिन्हें केंद्रीय मंत्री से हटाकर कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

थावरचंद गेहलोत को मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में दलित चेहरे के तौर पर देखा जाता रहा है, लेकिन अब उनकी राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति हुई है और ऐसी मजबूत संभावना है कि मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में किसी नए दलित चेहरे की एंट्री हो सकती है.

थावरचंद गेहलोत की कर्नाटक के राज्यपाल की नियुक्ति के अलावा सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल भी बदले हैं. सरकार ने भंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का गवर्नर नियुक्त किया है, अब तक वे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. इसके अलावा सत्यदेव नारायण आर्य का तबादला त्रिपुरा के गवर्नर के तौर पर हुआ है. पीएस श्रीधरन पिल्लई को अब गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, मंगूभाई चांगभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल तथा हरि बाबू को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब के सबसे बड़े पावर प्लांट की दूसरी यूनिट भी ठप, 660 मेगावाट और घटा बिजली उत्पादन

पंजाब के गुरदासपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर फायरिंग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पंजाब: बिजली संकट पर आप ने मोहाली में कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें

कैप्टन अमरिंदर के दांव से फिर उलझा पंजाब कांग्रेस का झगड़ा

पंजाब: बिजली संकट पर सीएम अमरिंदर सिंह को घेरने वाले सिद्धू का सामने आया सच, 9 महीनों से नहीं भर रहे अपना बिल

पंजाब में बड़े बदलाव की तैयारी में सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रभारी तक होंगे नए

Leave a Reply