सस्ते Laptop खरीदने का शानदार मौका, Asus ने भारत में लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप

सस्ते Laptop खरीदने का शानदार मौका, Asus ने भारत में लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप

प्रेषित समय :08:36:16 AM / Fri, Jul 16th, 2021

ताइवान की प्रमुख टेक कंपनी Asus ने गुरुवार को भारत में 17,999 रुपये से 24,999 रुपये की कीमत के छह नए क्रोमबुक लैपटॉप लॉन्च किए है. ये लैपटॉप बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस का काम करने और गेम के खेलने के लिए भी बेस्ट रहेंगे. Asus की नई लैपटॉप रेंज में Chromebook Flip C214, Chromebook C223, Chromebook C423 और Chromebook C523 लैपटॉप्स शामिल हैं. इसके अलावा, Asus Chromebook C423 और C523 टच और नॉन-टच वेरिएंट में उपलब्ध हैं. ताइवान की कंपनी का कहना है कि नई किफायती क्रोमबुक रेंज बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्रदान करती है. सभी लैपटॉप्स इंटेल सेलेरॉन एन-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और क्रोम ओएस पर चलते हैं. आइए आपको बताते हैं इन सभी लैपटॉप्स की खासियतें और कीमत:

Asus Chromebook Laptops की कीमत

>> कीमतों की बात करें तो Asus Chromebook C223 नई रेंज में सबसे सस्ता मॉडल है. कंपनी ने इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी है.

>> Asus Chromebook C423 नॉन-टच वेरिएंट, 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

>> इसके साथ ही Asus Chromebook C523 का नॉन-टच मॉडल 20,999 रुपये ख़रीदा जा सकेगा.

>> Chromebook C423 और C523 के टच वेरिएंट भारत में क्रमशः 23,999 रुपये और 24,999 रुपये रखी गई है.

>> Asus Chromebook Flip C214 लैपटॉप 23,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

बता दें कि Asus के नए क्रोमबुक लैपटॉप की सेल 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस सेल में आप इस लैपटॉप को आर्डर कर पाएंगे.

Asus Chromebook Laptops के स्पेसिफिकेशन्स

>> Chromebook C214 and C223 लैपटॉप 11.6 इंच के एलईडी डिस्प्ले के साथ 1366x768 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ उपलब्ध होंगे.

>> दूसरी ओर, Chromebook C423 में 1366x768 पिक्सेल के साथ 14-इंच एलईडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है. वहीं नॉन-टच मॉडल में भी स्क्रीन साइज़ एक ही होगा बस उसमें टच स्क्रीन नहीं होगी.

>> इसी तरह, क्रोमबुक C523 में 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 15.6 इंच की एलईडी फुल-एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है, जबकि नॉन-टच वैरिएंट में टच स्क्रीन क्षमता को घटाकर बाकि स्क्रीन का साइज़ और फीचर्स वैसे ही हैं.

>> Chromebook C214, C423 और C523 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं, जबकि C223 में 32GB स्टोरेज का ऑप्शन है. सभी मॉडल 4GB RAM को स्पोर्ट करते हैं. कनेक्टिविटी के लिए, सभी मॉडल टाइप-ए पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक ऑडियो जैक के साथ आते हैं.

>> आसुस का कहना है कि Chromebook Flip C214 लैपटॉप को स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह 360-डिग्री कन्वर्टिबल टच-स्क्रीन डिस्प्ले, डुअल कैमरा के साथ आता है. जिसमें एक ऑटोफोकस कैमरा भी शामिल होता है. इस लैपटॉप को टैबलेट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही ये लैपटॉप मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में कल लॉन्च होने जा रहे Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन

मार्केट में लॉन्च हुआ एपल की तरह दिखने वाला Timex का स्मार्टवॉच

अब आपके मोबाइल पर दिखाई देगी लोकसभा की कार्यवाही: जल्द लॉन्च किया जायेगा एप

1971 के युद्ध की जीत के जश्न पर Jawa Motorcycles के दो नए कलर हुए लॉन्च

'पिंग पोंग' ओटीटी की 'हिडन' वेबसीरीज का ट्रेलर लॉन्च

Xiaomi का 67 वॉट चार्जर 12 जुलाई को होगा लॉन्च, करेगा कई डिवाइसेज एक साथ चार्ज

Leave a Reply