आगरा. आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. दरअसल पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर हर तहसील स्तर पर प्रदर्शन होना था, लिहाजा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जा रहे थे. इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें लग रहा है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए. फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने बताया, "समाजवादी पार्टी ने प्रोटेस्ट किया था. उसमें एक विडियो वायरल हो रहा जिसमें कोई व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुनाई दे रहा है. इस विडियो की ओथेंटिसिटी को भी चेक की जाएगा. साथ ही कौन व्यक्ति है, उसकी पहचान की जाएगी. इसकी जांच अभी की जा रही है. जांच के उपरांत जो भी विधिक कार्रवाई होगी, की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के अधिकांश राज्यों में सक्रिय हुआ मानसून, उत्तराखंड और यूपी में अति बारिश की संभावना
पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ किया इतने बड़े संकट का मुकाबला
केंद्र के बाद अब यूपी सरकार देगी कर्मचारियों को भत्ता का तोहफा
योगी यूपी चुनाव जीतें या हारें, सियासी झटका तो मोदी को ही लगना है!
यूपी चुनाव से पहले आरएसएस में बदलाव, बंगाल में हार से संघ की रणनीति पर उठे थे सवाल
यूपी की प्रस्तावित एक बच्चा नीति पर विहिप ने आपत्ति जताई, विपक्ष भी जनसंख्या नियंत्रण मसौदे पर खफा
Leave a Reply