पमरे जीएम ने उत्कृष्ट कर्मचारियों, स्टाफ, विभागों को किया पुुरस्कृत, बोले- एवार्ड और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देेंगे

पमरे जीएम ने उत्कृष्ट कर्मचारियों, स्टाफ, विभागों को किया पुुरस्कृत, बोले- एवार्ड और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देेंगे

प्रेषित समय :20:27:40 PM / Fri, Jul 16th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के 66वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन शुक्रवार को जबलपुर में आयोजित किया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक एसके सिंह ने तीनों रेल मंडलों, जबलपुर, भोपाल, कोटा सहित तमाम विभागों के स्टाफ, अफसरों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया. इस मौके पर उन्होंने आव्हान किया कि यह एवार्ड उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा, साथ ही जो कर्मचारी इस साल पुरस्कार पाने से वंचित रह गये हैं, वे और अच्छा कार्य करेेंगे, ताकि अगले साल वे एवार्ड के हकदार बनें.

उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार 16 अप्रैल 1853 को मुम्बई के बोरीबंदर से ठाणे के बीच पहली रेलगाड़ी चली थी. इस रूट की लम्बाई मात्र 34 कि.मी. की थी जो आज 65,000 मार्ग कि.मी. से भी अधिक हो गई है. इसी उपलक्ष्य में 1956 से रेल सप्ताह समारोह का आयोजन प्रारंभ हुआ, जिसके अंतर्गत बीते हुए वर्ष के कार्य निष्पादन की समीक्षा और आने वाले वित्त वर्ष में इससे बेहतर करने का संकल्प लिया जाता है. इस दिन का सभी रेल कर्मचारियों को बेसब्री से इन्तजार रहता है, क्योंकि इस दिन उनके सालभर के कार्यो की समीक्षा के उपरान्त उनको पुरस्कार प्रदान करने का दिन होता है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को यह पुरस्कार 66वां रेल सप्ताह समारोह 2021 का दिया जा रहा है.

कार्यक्रम का शुभारंभ पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्क्षया श्रीमती अर्चना सिंह के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके साथ अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी एवं मण्डल रेल प्रबंधक तथा सभी विभाग के विभाग प्रमुख शामिल थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने संबोधन में महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि मुझे अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पश्चिम मध्य रेल का रेल सप्ताह समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आप सभी के प्रयासों से वर्ष 2020-21 के दौरान पश्चिम मध्य रेल ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य किये हैं. इसके लिए आप सभी प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं. पश्चिम मध्य रेल की सफलताओं का श्रेय हम सबने मिल-जुलकर किये गये प्रयासों को ही जाता है. सभी सफलताओं का क्रेडिट मैं आज पूरी टीम को देना चाहूँगा, जिसके सम्मिलित प्रयासों से हमें विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलताएँ मिली हैं. मैं ये भी चाहूँगा कि हम भविष्य में भी इस टीम वर्क को और आगे ले जायें एवं नये कीर्तिमान स्थापित करें.
   
पमरे की यह रही उपलब्धियां

- पश्चिम मध्य रेल भारतीय रेल में पूर्णत: इलेक्ट्रिफिकेशन होने वाला पहला जोन बन गया है जिसका पूरा 3012 रूट किमी. इलेक्ट्रिकफाइड है.
- भारतीय रेल में मालगाडिय़ों की औसत स्पीड में पश्चिम मध्य रेल ने लगातार पिछले 5 महीनों से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
- पश्चिम मध्य रेल में लगभग 278 ट्रेनें 130 किमी प्रतिघंटा की गति से चल रही हैं.
- इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हमने पिछले 3 माह में 80 किमी. के दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये हैं. इसके साथ ही साथ वर्ष 2020-21 में भी हमने लगभग 96 किमी. केन्यू लाइन, डॉबलिंग- ट्रिपलिंग के कार्य पूर्ण किये हैं और आईबीएस की स्थापना भी की है.
- लोडिंग के क्षेत्र में  वर्ष 2021-22 में अब तक पिछले साल की तुलना में 35: अधिक लोडिंग की है.
- यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में वर्ष 2020-21 में एफओबी तथा स्टेशनों पर कोच गाइडेंस बोर्ड, लिफ्ट्स एवं एस्केलेटर उपलब्ध कराये गये हैं. कोटा मंडल द्वारा वर्ष 2020-21 में ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट शुरू किया गया हैै.
- कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों में भी कठिन चुनौतियों का सामना करते हुये हमारे रेलवे डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा रेल चिकित्सालयों में अपने को एवं परिवार को सुरक्षित रखते हुये कोविड से पीडि़त रेलकर्मियों की जो चिकित्सा सेवा श्रुबुसा की उसकी जितनी प्रंशसा की जाय वह कम है. पमरे के केन्द्रीय चिकित्सालय एवं मण्डल चिकित्सालय तथा स्वास्थ्य इकाइयों ने कोविड के कठिन परिस्थितियों में हमारे डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ तथा सभी मेडिकल स्टॉफ ने कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन वॉड में अपनी 24*7 सेवा प्रदान करते हुये अपने अदम्य साहस का परिचय दिया. कोविड महामारी के समय टीम वर्क के साथ काम करते हुये 1958 मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया गया. इसके साथ भोपाल आइसोलेशन कोच में 31मरीजों को चिकित्सीय सेवा प्रदान की गई. साथ ही साथ हमारी रेलवे पर अब तक 41,000 से अधिक रेलवे कर्मचारियों का वेक्सीनेशन हो चुका है, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के 92त्न एवं 45 वर्ष से कम के आयु के 71त्न रेल कर्मचारियों का वेक्सीनेशन हो चुका है.  

पुरस्कार पाकर गदगद हुए अफसर, कर्मचारी

 रेल सप्ताह समारोह के दौरान महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा ऐसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य किये. महाप्रबंधक के ओजस्वी प्रेरणा से सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी कर्मठता से ओतप्रोत दिखे. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आज के जोनल स्तर के कार्यक्रम में महाप्रबंधक द्वारा 20 से अधिक अधिकारियों तथा कई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. इसके अतिरिक्त कई सामूहिक पुरस्कार भी दिये गये. साथ ही विभागीय दक्षता शील्ड भी प्रदान की गई जो इस प्रकार है.

इन विभागों को मिली उत्कृष्टता शील्ड

 लेखा विभाग - भोपाल मण्डल, वाणिज्य विभाग - भोपाल एवं जबलपुर मण्डल,  विघुत विभाग - भोपाल मण्डल, इंजीनियरिंग विभाग - भोपाल एवं जबलपुर मण्डल, यांत्रिकी विभाग-भोपाल मंडल, सुरक्षा विभाग - कोटा मण्डल, सरंक्षा विभाग - कोटा मण्डल, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग - जबलपुर मंडल, परिचालन विभाग-  जबलपुर मंडल, चिकित्सा विभाग- कोटा मंडल, कार्मिक विभाग- कोटा एवं जबलपुर मंडल, भंडार विभाग - वैगन रिपेयर शॉप कोटा,  ईएनएचएम विभाग-  जबलपुर मंडल, राजभाषा विभाग - कोटा मंडल,  बेस्ट कैप्ट स्टेशन (हृस्त्र 2, 3 एवं 4 श्रेणी) - गंगापुर सिटी स्टेशन कोटा मंडल , बेस्ट कैप्ट स्टेशन  (हृस्त्र 5 एवं 6 श्रेणी) -  जबलपुर मंडल, अन्तरमण्डलिय टिकट चेकिंग शील्ड -  जबलपुर मंडल,  बेस्ट रैक अनुरक्षण (सुपर फास्ट ट्रैन के लिए) - गाड़ी क्रमांक 02127/02128 एमपी संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (जबलपुर मंडल) , बेस्ट रैक अनुरक्षण (सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा अन्य ट्रेन) - गाड़ी क्रमांक 01665/ 01666  हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस (भोपाल मंडल), स्क्रैप मैनेजमेंट विभाग - जबलपुर मंडल,  ब्रिज एलएचएस, एलसीएस एवं कार्य- जबलपुर मंडल, ऊर्जा संरक्षण के लिए - जबलपुर मंडल, बेस्ट रनिंग रूम आरक्षण के लिए - इटारसी बंगला 12  भोपाल मंडल, बिल्स रिकवरेबल के लिए - जबलपुर मंडल, निर्माण के लिए - कोटा निर्माण यूनिट, ओव्हर ऑल  इफिसियेसी शील्ड - भोपाल मंडल को प्रदान की गयी है. समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर रखते हुये एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. आज के कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, सभी विभाग प्रमुख, तीनों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे रेजिडेंशियल और कमर्शियल उपयोग के लिए 99 साल की लीज पर देगा प्राइम लोकेशन की जमीन

वाराणसी को मिला तोहफा, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन बना बनारस

गुजरात: अब एयरपोर्ट जैसा होगा रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

एमपी के सागर रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा था पुराने नाम की जगह यह होगा

रेलवे अब स्टेशनों के कूड़ा- कचरे से करेगा कमाई, लागू किया अनोखा प्रोजेक्ट

बिहार: ट्रैक तक आया बाढ़ का पानी, रेलवे ने रद्द की बिहार जाने वाली ये ट्रेनें

Leave a Reply