सागर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल का मध्य प्रदेश के सागर स्टेशन का नाम बदलेगा. अंग्रेजों के जमाने से सागर जिले के नाम की स्पेलिंग को लेकर अब तक चल रहा भ्रम दूर करने के लिए जिला योजना समिति की बैठक में सहमति बन गई है. बैठक में सागर रेलवे स्टेशन का नाम अब सागौर के नाम से सागर करने पर प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने सहमति दी है. इसके बाद यह प्रस्ताव भोपाल मंत्रालय भेजा जाएगा और यहां अन्य कागजी कार्रवाई होने के बाद नाम बदलने का निर्णय लिया जाएगा. जिसके बाद अब सागर जिले में आने लोगों को ट्रेन सर्च करने और टिकिट लेने में काफी राहत मिलने जा रही है.
दरअसल अभी सागर रेलवे स्टेशन का नाम सागौर (SAUGOR) लिखा जाता है. जिससे ज्यादात्तर लोग सही स्पेलिंग नहीं लिख पाते और उन्हें ट्रेन सर्च करने में दिक्कत होती है. इस मामले को जिला योजना समिति की बैठक में रखा गया था जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने नाम को बदलकर सागर करने के निर्देश दिए है.
यह होती है दिक्कतें
बता दें कि जब भी ट्रेन में रिजर्वेशन कराने जाओ या फिर सेना से जुड़े कामकाज हो तो उसमें सागौर बोला व लिखा जाता है, जिससे रिजर्वेशन के समय परेशानी होती है. रेलवे में अब भी (SAUGOR) लिखा जाता है, जबकि मप्र शासन के पत्राचार में सागर ही लिखा जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर से जबलपुर आकर करता रहा ठगी की वारदातें, छतरपुर से महुआ लेकर आए व्यापारी के हड़पे लाखों रुपए
हिंद महासागर में भारतीय वायुसेना और अमेरिकी सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास
एमपी के सागर में एमएलसी कराने आये पीडि़त को आरोपी ने अस्पताल के अंदर पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर
एमपी में मौसम ने करवट बदली, भोपाल, सागर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद में तेज बारिश, जबलपुर में बादल छाए
सागर को डंडे से पीटते नजर आए पहलवान सुशील, वीडियो आया सामने
जबलपुर, सागर, ग्वालियर को मिले ब्लैक फंगस के 1910 इंजेक्शन..!
Leave a Reply