पटना. बिहार में बाढ़ का तांडव जारी है जिसका सीधा असर अब ट्रेन परिचालन पर पडऩे लगा है. समस्तीपुर रेलमंडल के दो अलग अलग रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. एक ओर जहां मंडल के सगौली नरकटियागंज रेलखंड पर सात दिनों से ट्रेनों का परिचालन बंद है वहीं आज यानी 10 जुलाई से समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. इन रूटों पर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है.
कुछ महत्वपूर्ण मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है. बता दे कि मिथिलांचल को जोडऩे वाला समस्तीपुर- दरभंगा के महत्वपूर्ण रेलखंड पर मुक्तापुर और समस्तीपुर स्टेशन के बीच बूढ़ी गंडक नदी में बाढ़ का पानी रेलब्रिज संख्या 1 के गाडर को छू जाने समस्तीपुर रेलमंडल ने डाउन लाइन से परिचालन को बंद कर दिया है. मंडल के ष्ठक्ररू अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस रेलखंड के डाउन लाइन से परिचालन को बंद किया गया है. इंजीनियरिंग विभाग की टीम लगातार समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर बने रेलब्रिज संख्या 1 की निगरानी कर रही है. वहीं सगौली रेलखंड के रेलब्रिज संख्या 248 की भी निगरानी की जा रही है.
समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन से परिचालन के बंद होने से मुंबई जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखे. जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन करने से समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे पहुंचे यात्री अपना टिकट दिखा कर अपनी परेशानियों को बता रहे थे कि उन्होंने एक से दो महीने पहले कंफर्म टिकट कटवाया था, लेकिन ट्रेन का मार्ग बाढ़ के कारण बदल दिया गया है.
इतना ही नहीं, हैदराबाद से रक्सौल जाने वाली ट्रेन के यात्री भी असमंजस की स्थिति में दिखाया पड़े. यात्रियों को परिचित कॉल करके ट्रेन बंद होने की सूचना दी गई. हालांकि अप लाइन से दरभंगा की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन अभी फिलहाल बंद नही किया गया है लेकिन डीआरएम अशोक माहेश्वरी के अनुसार इस रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के समीप पुल संख्या 1 पर दवाब बढ़ा हुआ है. बागमती नदी में अगर जलस्तर में और बढ़ोतरी होती है तो ऐसी स्थिति में समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूर्णत: बंद हो जाएगा.
रद्द होने वाली ट्रेन
1. ट्रेन संख्या 05554 जयनगर - भागलपुर विशेष गाड़ी - यह गाड़ी दिनांक 10 जुलाई 2021 को जयनगर से भागलपुर के मध्य रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तन होकर चलने वाली ट्रेन
1. ट्रेन संख्या 01062 जयनगर - लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी 10 जुलाई को दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी.
2. ट्रेन संख्या 03186 जयनगर - सियालदह विशेष गाड़ी 10 जुलाई को दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी.
3. ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा - अमृतसर विशेष गाड़ी 10 जुलाई को दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा- नरकटियागंज होकर चलेगी.
4.ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल - हावड़ा विशेष गाड़ी 10 जुलाई को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर प्रस्थान करेगी.
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन
1. ट्रेन संख्या 03226 राजेन्द्र नगर - जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर स्टेशन पर किया जायेगा.
शॉर्ट ओरजिनेट होने वाली ट्रेन
1. ट्रेन संख्या 03225 जयनगर - राजेन्द्र नगर विशेष गाड़ी 10 जुलाई को समस्तीपुर स्टेशन से ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए खुलेगी.
सगौली नरकटियागंज रेलखंड पर रद्द और डायवर्ट रूट से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1 . ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज से रक्सौल 10 जुलाई को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 05216 नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर 10 जुलाई को रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 05215 मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज 10 जुलाई को रद्द रहेगी.
4 . ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल से नरकटियागंज 10 जुलाई को रद्द रहेगी.
दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
1. 05201 पाटलिपुत्र से नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 जुलाई को मुजफ्फरपुर तक चलेगी.
2. 05202 नरकटियागंज से पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 जुलाई को मुजफ्फरपुर से चलेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया
1. 02557 मुजफ्फरपुर आंनद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 10 जुलाई को वाया हाजीपुर छपरा चलेगी.
2. 05273 रक्सौल से आंनद विहार स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई को सगौली के बदले वाया सिकटा नरकटियागंज चलेगी.
3. 05251 दरभंगा से जालंधर विशेष ट्रेन 10 जुलाई को सगौली के बदले वाया सीतामढ़ी सिकटा नरकटियागंज चलेगी.
4. 09178 भागलपुर से मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर हाजीपुर छपरा होकर चलेगी.
5.09040 बरौनी से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर हाजीपुर छपरा होकर चलेगी.
बिहार: मतदान केंद्र पर बिना मास्क पहने पहुंचे तो 50 रुपये फाइन
सक्रिय हुआ मानसून: यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की उम्मीद, राहुल गांधी से मिलेंगे MLA-MLC और सांसद
बिहार के मुंगेर में पूजा का प्रसाद खाकर बीमार पड़े 80 लोग, गांव में मचा हड़कंप
बिहार के मुंगेर में पूजा का प्रसाद खाकर बीमार पड़े 80 लोग, गांव में मचा हड़कंप
दिल्ली में फिर बढ़ेगा गर्मी का कहर, यूपी-बिहार सहित अनेक राज्यों में बारिश की संभावना
Leave a Reply